इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना को बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर निशाना बनाया गया है। बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने पाक फौज की पोस्ट पर हमला किया है। BLF ने बयान जारी करते हुए खारान और बोलन में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। BLF ने टेलीकॉम टावर और पाकिस्तानी पैरा मिलिट्री फोर्स के ठिकानों पर हमले किए हैं। BLF प्रवक्ता मेजर गवहरम बलूच ने कहा कि उनके गुट के लड़ाकों ने 2 अप्रैल को खारान में यूफोन के टावर को तबाह किया और इसके एक दिन पहले मंगलवार (1 अप्रैल) को बोलन में फ्रंटियर कोर (FC) की चौकी पर हमला बोला। BLF ने कहा कि ये हमले बलूचिस्तान की आजादी के लिए किए गए।द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, BLF प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि लड़ाकों ने 2 अप्रैल को शाम 5 बजे खारान जिले के नागूत इलाके में यूफोन के टेलीकॉम टावर पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया। इस टावर का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था। इसलिए इस टावर को आग लगा दी गई। इसमें टावर और उसकी सारी मशीनरी जलकर खाक हो गई। पाक सुरक्षाबलों की चौकी पर हमलाBLF लड़ाकों ने 1 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे बोलन के आब-ए-गम इलाके में पाक सेना की फ्रंटियर कोर चौकी पर हमला किया। मेजर गवहरम ने बताया कि उनके लड़ाकों ने रॉकेट लॉन्चर, ग्रेनेड लॉन्चर और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल करके चौकी पर हमला किया। लड़ाकों की ओर से चलाए गए ग्रेनेड अपने लक्ष्यों पर लगे। इससे पाकिस्तानी सेना को जान और माल का भारी नुकसान हुआ। इस हमले से पाक सुरक्षाकर्मियों को पोस्ट छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। गवहरम बलूच ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी फोर्स सिर्फ अपनी सैलरी के लिए लड़ रही है लेकिन बलूच लोग बलूचिस्तान की आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि BLF कब्जा करने वाली ताकतों के सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ हमले जारी रखेगा। इन हमलों से बलूचिस्तान में पहले से जारी तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बीते कुछ महीनों से भारी हिंसा देखने को मिल रही है। बलूचिस्तान के BLA और BLF जैसे संगठन पाकिस्तान की सरकार और फौज के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं। हालिया दिनों में इन गुटों ने लगातार पाक फौज पर भीषण हमले किए हैं। दूसरी ओर पाकिस्तानी सरकार इन गुटों को आतंकी संगठन मानती है और इनके खिलाफ सैन्य अभियान चला रही है।
You may also like
जेपी नड्डा ओडिशा में आयुष्मान भारत-पीएम जेएवाई के लाभार्थियों को वितरित करेंगे कार्ड
भीषण गर्मी और लू की चपेट में मध्य प्रदेश, धार और रतलाम सबसे गर्म, आज से तीन दिन राहत मिलने की उम्मीद
जयपुर समेत 20 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
हॉस्टल में मारपीट पर LU स्टूडेंट्स ने किया वीसी का घेराव, आईटी चौराहे पर हंगामा
Delhi: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क 8 से 10 राउंड फायरिंग