कानपुर के नौबस्ता इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देगा। एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कैंटीन चलाने वाला केशव उत्तम नाम का शख्स 20 लड़कियों के साथ रेप कर चुका है। उसने न सिर्फ इन मासूमों का शोषण किया, बल्कि उनके न्यूड वीडियो भी बना लिए। फिर इन वीडियो को हथियार बनाकर उन सबको अपने काले धंधे में फंसा लिया। ये बातें सुनकर किसी का भी खून खौल जाए।
केशव उत्तम ने इन लड़कियों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रैकेट में शामिल कर लिया। वो ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से लड़कियों को उनके हवाले कर देता था। ये सब इतने गुपचुप तरीके से चल रहा था कि किसी को भनक तक न लगी। लेकिन आखिरकार एक नाबालिग लड़की के पिता की नजर पड़ गई और पूरा काला कारोबार बाहर आ गया।
मामला कैसे खुला?सबसे पहले एक 14 साल की नाबालिग लड़की का पिता को शक हुआ। वो अपनी बेटी को केशव के साथ देखकर गुस्से से फट पड़ा। मौके पर ही उसने आरोपी को जमकर पीटा। इस झगड़े में केशव का मोबाइल सड़क पर गिर गया। भागते-भागते वो फोन वहीं छोड़कर फरार हो गया। नाबालिग ने हिम्मत दिखाई और फोन का लॉक खोल दिया। अंदर जो देखा, वो देखकर उसके पिता के होश उड़ गए। फोन की गैलरी में न सिर्फ उसकी बेटी का न्यूड वीडियो था, बल्कि करीब 20 दूसरी लड़कियों के भी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भरे पड़े थे।
पिता ने तुरंत पुलिस को खबर की। जांच में केशव के फोन से और भी सबूत मिले। वॉट्सऐप चैट्स और ऑडियो क्लिप्स में लोग उससे लड़कियों की डिमांड कर रहे थे। एक ग्राहक साफ-साफ कह रहा था- “वो वाली लड़की भेजो”। ये ऑडियो सुनकर पुलिस को यकीन हो गया कि ये कोई छोटा-मोटा मामला नहीं, बल्कि पूरा सेक्स रैकेट चल रहा था। अब केशव उत्तम फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार ने POCSO एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
कानपुर पुलिस का कहना है कि केशव ने लड़कियों को प्रेम का झांसा देकर फंसाया, फिर ब्रेनवॉश किया और उनके परिवारों के खिलाफ भड़काया। वो कहता था, “घरवालों को छोड़ो, मैं तुम्हें रानी बना दूंगा”। लेकिन हकीकत में वो इन मासूमों की जिंदगी बर्बाद करने पर तुला था। ये केस न सिर्फ कानपुर, बल्कि पूरे यूपी के लिए चेतावनी है कि ऐसे शैतानों से सावधान रहना जरूरी है।
You may also like
रोहित शर्मा के पीठ पीछे बना कप्तानी का प्लान, शुभमन गिल और अजीत अगरकर के बीच पहले ही हो गई थी डील
क्या आजम खान BSP में शामिल होंगे? मायावती ने दिया ये सनसनीखेज बयान!
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
Shubman Gill इतिहास रचने से 35 रन दूर, एक साथ रोहित शर्मा-ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Heavy Rain : झारखंड में अगले 2 दिन मूसलाधार बारिश का कहर, कहीं आप भी चपेट में तो नहीं?