राकेश पाण्डेय
लखनऊ के गोमती नगर में अवैध कब्जों का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने विभूति खण्ड, वास्तु खण्ड और विराज खण्ड में व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग भूखंडों का दौरा किया। इस दौरान कई भूखंडों पर अवैध कब्जे पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया। उपाध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू करेगी। इसके बाद इन भूखंडों को ई-ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा।
विभूति खण्ड में झुग्गी बस्ती का कब्जाप्रथमेश कुमार ने सबसे पहले विभूति खण्ड के खाली भूखंडों का जायजा लिया। यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास करीब 3200 वर्ग मीटर के एक व्यावसायिक भूखंड पर झुग्गी बस्ती देखकर वे हैरान रह गए। इस भूखंड पर अवैध कब्जेदारों ने कबाड़ का व्यापार, मोटर सर्विस सेंटर, बैटरी चार्जिंग और केमिकल जैसे कई कारोबार चला रखे थे। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त अभियानएलडीए उपाध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि अवैध कब्जों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच कमेटी के गठन के बाद इन भूखंडों को कब्जामुक्त कराने का काम तेजी से शुरू होगा। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कब्जेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद इन भूखंडों को ई-ऑक्शन में डालकर पारदर्शी तरीके से बेचा जाएगा। इस कदम से न केवल अवैध कब्जों पर लगाम लगेगी, बल्कि शहर के विकास को भी नई गति मिलेगी।
गोमती नगर में क्यों मचा हड़कंप?गोमती नगर लखनऊ का एक पॉश और तेजी से विकसित होने वाला इलाका है। यहां के भूखंडों की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में इन कीमती भूखंडों पर अवैध कब्जों का खुलासा न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि यह शहर की प्रॉपर्टी मार्केट के लिए भी बड़ा झटका है। एलडीए का यह कदम अवैध कब्जों को रोकने और शहर के सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने की अंडर-19 खिलाड़ियों से मुलाकात, देखें फोटो
कानपुर में Barawafat जुलूस के दौरान 'I Love Muhammad' बोर्ड से पैदा हुआ तनाव, 24 लोगों पर FIR दर्ज; अब तक क्या-क्या हुआ?
'मैं सनातनी लड़की होकर कहती हूं I Love Prophet Muhammad, जिसको FIR करना है कर दो'; UP के कानपुर में क्यों हो रहा ये बवाल?
देश में कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने से होगा नुकसान: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
अफगानिस्तान ने बगराम एयरबेस को सौंपने की ट्रंप की मांग ठुकराई, रक्षा मंत्री बोले- 20 साल तक लड़ने को तैयार