यामीन विकट, ठाकुरद्वारा: पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने वहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस मुश्किल घड़ी में देशभर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में ठाकुरद्वारा की कोचिंग एसोसिएशन और वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं ने भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना योगदान दिया है।
छोटा प्रयास, बड़ा असरकोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सक्सेना ने पंजाब के हालात पर गहरा दुख जताया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम और छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक छोटा सा प्रयास किया, जिसके तहत 51 हजार रुपये की धनराशि एकत्र की गई। यह राशि पंजाब सरकार को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेज दी गई है। इस नेक काम में शामिल सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि पंजाब के लोग जल्द ही इस त्रासदी से उबरकर फिर से खुशहाल जीवन की ओर बढ़ें।
देश है पंजाब के साथअमित कुमार सक्सेना ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। कोचिंग एसोसिएशन और छात्रों का यह प्रयास न सिर्फ एक आर्थिक मदद है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि मुश्किल वक्त में हम सब एक-दूसरे के साथ हैं।
You may also like
पंकज आडवाणी नहीं विल्सन जोंस ने बिलियर्ड्स में देश को पहली बार बनाया था विश्व चैंपियन
राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे सावरकर के पोते रंजीत, कहा- कांग्रेस प्रवक्ता उन्हीं के इशारे पर दे रहे बयान
सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही कर रही: अखिलेश यादव
बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में अराजकता और हिंसा को लेकर सरकार पर साधा निशाना
जाने अनजाने में अगर आप भी कर` रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर