रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। मुंबई में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि नव्या लंबे समय से दिल्ली और मुंबई से रायपुर तक नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रही थी। उसे 4 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है और लगातार पूछताछ जारी है। लेकिन इसी बीच मामले ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया, जो इसे और भी गंभीर बना रहा है।
साथी की गिरफ्तारी और अश्लील वीडियो का खुलासाजांच के दौरान पुलिस ने नव्या के बेहद करीबी अयान परवेज को भी हिरासत में लिया। उसके मोबाइल से नव्या के तीन अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं, फोन में कई अन्य लड़कियों के भी आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पुलिस ने सभी वीडियोज को जांच के लिए लैब भेज दिया है, ताकि पता चल सके कि इन्हें कैसे बनाया गया और इनका इस्तेमाल किस मकसद से हो रहा था। पुलिस को शक है कि इन वीडियोज के जरिए नव्या को ब्लैकमेल करके ड्रग्स की सप्लाई करवाई जा रही थी।
ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ाव का शकपुलिस को लगता है कि नव्या किसी बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हो सकती है। जांच में उसके तार कुछ रसूखदार लोगों और शराब कारोबारी अनवर ढेबर तथा उनके बेटे शोएब से जुड़े पाए गए हैं। पूछताछ में नव्या ने शोएब के साथ दोस्ती और पार्टियों में जाने की बात कबूल की है। यही नहीं, पुलिस ने पहले पकड़े गए कई आरोपियों से भी नव्या के कनेक्शन की पुष्टि की है। इससे पूरा मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया है।
हो सकता है नार्को टेस्टपुलिस नव्या से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अगर उसने सहयोग नहीं किया तो नार्को टेस्ट कराने की तैयारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई राज छिपे हैं, जो सिर्फ गहन जांच से ही सामने आ सकते हैं।
विदेश यात्राओं ने बढ़ाया शकजांच में यह भी पता चला है कि नव्या कई बार विदेश गई है। उसने तुर्किये, दुबई, सिंगापुर और मालदीव जैसे देशों की यात्रा कबूल की है। वह ज्यादातर मुंबई और दिल्ली में रहती थी और हर महीने मुंबई आना-जाना उसकी आदत थी। इन यात्राओं और लगातार आवाजाही ने पुलिस के शक को और मजबूत कर दिया है।
You may also like
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर,पाकिस्तान ODI और T20I सीरीज से बाहर हो सकता है धाकड़ खिलाड़ी
700 साल पुरानी मंदिर जहां हनुमान जी की` मूर्ति खाती है लड्डू पीती है दूध और जपती है राम नाम
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी 10 बीमारियों से` बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो