टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया और देशवासियों का दिल जीत लिया. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 23 विकेट चटकाकर भारतीय गेंदबाजी को मजबूत बनाया और अपनी अहमियत फिर से साबित की.
लेकिन इस बार वो मैदान से बाहर एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रक्षाबंधन के मौके पर आए इस वीडियो में मोहम्मद सिराज एक लड़की से राखी बंधवाते दिख रहे हैं. ये वीडियो न सिर्फ दिल छू लेने वाला है, बल्कि उन सारी अफवाहों को भी खत्म कर देता है जो पिछले कुछ समय से घूम रही थीं.
मोहम्मद सिराज और जनाई भोसलेजिस लड़की ने सिराज को राखी बांधी, वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले हैं. पिछले कुछ महीनों में दोनों को कई बार मुंबई में साथ देखा गया था, जिससे सोशल मीडिया और गॉसिप साइट्स पर उनके अफेयर की खबरें उड़ रही थीं. हालांकि, दोनों की तरफ से इन अफवाहों पर कोई जवाब नहीं आया था.
अब रक्षाबंधन का ये वीडियो सब कुछ साफ कर देता है. जनाई का सिराज को राखी बांधना ये बताता है कि दोनों के बीच भाई-बहन का प्यारा रिश्ता है, जो प्यार और इज्जत पर टिका है. इस पल ने फैन्स को हैरान कर दिया और उन बेबुनियाद चर्चाओं को हमेशा के लिए बंद कर दिया.
कौन हैं जनाई भोसले?जनाई भोसले मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती हैं और भारतीय म्यूजिक की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं. अपनी दादी की तरह जनाई को भी कला और क्रिएटिविटी से गहरा लगाव है. वो एक मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं – सिंगर, सॉन्गराइटर, कंपोजर, डांसर और एक्ट्रेस. जनाई ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और उनके पहले सोलो गाने ‘केहंदी है’ को लोगों ने खूब पसंद किया.
जनाई ने सिर्फ सोलो काम तक खुद को नहीं रोका, बल्कि भारत के पहले ट्रांसजेंडर म्यूजिक बैंड से जुड़कर एक मजबूत सोशल मैसेज भी दिया है. इसके अलावा, वो अपनी दादी आशा भोसले के साथ कई स्टेज शोज में परफॉर्म कर चुकी हैं, जिससे उनका एक्सपीरियंस और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ा है.
फिल्मों में भी कदम रख चुकी हैं जनाईम्यूजिक की दुनिया में नाम कमाने के बाद जनाई अब फिल्मों की तरफ भी बढ़ रही हैं. उनकी पहली फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ जल्द रिलीज होने वाली है. इस हिस्टोरिकल मूवी में वो रानी साईं भोसले का रोल कर रही हैं, जो मराठा एम्पायर के इतिहास में अहम किरदार थीं. इस रोल से जनाई न सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करेंगी, बल्कि भारतीय इतिहास और कल्चर से जुड़ी एक बड़ी कहानी को लोगों तक पहुंचाएंगी.
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल
ब्राजील-अमेरिका मीटिंग टैरिफ विवाद के चलते रद्द
कुणाल नय्यर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के दिनों को याद किया