कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने रविवार को बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में ‘वोट चोरी’ का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
‘वोट चोरी’ का गंभीर इल्ज़ामराहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों मिलकर ‘वोट चोरी’ की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर)’ के जरिए वोटरों की लिस्ट में हेरफेर की कोशिश हो रही है। राहुल ने कहा, “पूरा हिंदुस्तान देख रहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोट चोरी हो रहे हैं। अब बिहार में एसआईआर के नाम पर नए वोटर जोड़कर और पुराने वोटरों को हटाकर बीजेपी चुनाव चुराने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे।”
बीजेपी का जवाबइसके जवाब में बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इसे ‘अनर्गल दुष्प्रचार’ करार देते हुए कहा, “राहुल गांधी की ये बातें बेबुनियाद हैं। उनकी कोई भी यात्रा या बयानबाजी कामयाब नहीं होने वाली।” बीजेपी ने दावा किया कि ये आरोप सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए लगाए जा रहे हैं।
You may also like
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं येˈ 8 चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुडˈ सितारे हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
यूपी में कपल की अश्लील हरकतें, बाजार में मच गया हंगामा
IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जोˈ केवल बरसात का ही पानी पीता है
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर मेंˈ रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर