हरियाणा के सोनीपत में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। एक शख्स को सांप ने काट लिया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और उसे कट्टे में बंद कर सीधे अस्पताल जा पहुंचा। वहां उसने डॉक्टर की टेबल पर सांप रखकर कहा, “ये रहा सांप, इसने मुझे काटा है, अब आप इलाज शुरू कर दो!” इस अनोखी घटना ने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया।
अस्पताल में मची अफरा-तफरीसोनीपत के एक अस्पताल में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब दिल्ली नगर निगम के इस कर्मचारी ने इमरजेंसी वार्ड में सांप से भरा कट्टा डॉक्टर की टेबल पर रख दिया। सांप को देखते ही डॉक्टर अपनी कुर्सी छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने कर्मचारी से पहले सांप को बाहर छोड़ने को कहा। कर्मचारी ने जैसे ही सांप को बाहर छोड़ने की कोशिश की, गेट पर कट्टे का मुंह खुल गया और सांप भागकर अस्पताल परिसर में बने एक मंदिर में घुस गया। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों में दहशत फैला दी।
सांप गायब, लोग डरेसांप के मंदिर में घुसने के बाद अस्पताल परिसर में डर का माहौल बन गया। रात तक सांप का कोई पता नहीं चल सका था। परिसर में रहने वाले लोग सहमे हुए थे और हर कोने को संदेह की नजर से देख रहे थे। इस बीच, कर्मचारी का इलाज तो शुरू हुआ, लेकिन हालत को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालांकि, उसने बाद में सपेरे से अपना इलाज करवाया।
You may also like
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की तस्वीर साझा की
हनुमान चालीसा के बीच अचानक से आ गया बंदर, आते ही किया ऐसा काम देखकर आंखें फटी रह जाएंगी
दिल्ली में इस साल अभी तक 199 दिन हवा रही साफ : सिरसा
दिल्ली में 'जनरल गश्त' अभियान : आधी रात से तड़के तक सड़कों पर रही पुलिस की जबर्दस्त मौजूदगी
Satellite Toll System In India: रूस, अमेरिका और यूरोप... किसी पर नहीं भरोसा! टल गया सैटेलाइट टोल सिस्टम शुरू करने का प्लान