Cricket News : क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मशहूर कोच बॉब सिम्पसन अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 साल की उम्र में उन्होंने सिडनी में अपनी आखिरी सांस ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी उनके निधन की पुष्टि की है। सिम्पसन न सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज थे, बल्कि स्लिप फील्डिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं था। इसके साथ ही एक कोच के तौर पर भी उन्होंने कंगारू टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया। मैदान पर उनका जलवा हमेशा कायम रहा।
बॉब सिम्पसन ने बनाया था चैंपियन ऑस्ट्रेलियाबॉब सिम्पसन 1986 से 1996 तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्णकालिक हेड कोच रहे। इस दौरान उन्होंने टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इतना ही नहीं, 1989 में इंग्लैंड को हराकर टीम ने प्रतिष्ठित एशेज सीरीज भी जीती। सिम्पसन की देखरेख में ऑस्ट्रेलिया ने 1995 में वेस्टइंडीज को हराकर एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। उनकी कोचिंग ने कंगारू टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और कई युवा खिलाड़ियों को चमकने का मौका दिया।
पीएम एंथनी अल्बनीज ने दी भावुक श्रद्धांजलिऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बॉब सिम्पसन के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बॉब सिम्पसन की सेवाएं क्रिकेट प्रेमियों की कई पीढ़ियों के लिए यादगार रहेंगी।” उनकी इस श्रद्धांजलि से साफ है कि सिम्पसन का योगदान ऑस्ट्रेलिया के लिए कितना खास था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी किया यादक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने भी सिम्पसन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “बॉब सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की नींव को मजबूत किया और भविष्य के चैंपियंस के लिए रास्ता तैयार किया।” उनके इस बयान से सिम्पसन के क्रिकेट जगत में योगदान की गहराई को समझा जा सकता है।
You may also like
झारखंड : पूर्व सीएम शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल हुए राज्यपाल, सीएम हेमंत और परिजनों से की मुलाकात
यादों में सुर-ताल और राग : संगीत को समर्पित की 'जसरंगी' शैली, आकाशगंगा में भी चमक रहे 'पंडित जसराज'
ज्यादा सोचने, शक करने या काम टालने की आदत से हैं परेशान, आयुर्वेद से जानें इसका कारण क्या?
जीएसटी में सुधार सही समय पर उठाया गया कदम, जरूरी वस्तुओं पर कम हो सकता है टैक्स : एक्सपर्ट
इंग्लैंड के जैकब बेथेल नहीं तोड़ पाएंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड