अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो टैरिफ को लेकर लगातार बयानबाजी करते रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से पूरी तरह शांत हैं। इसी बीच चीन में दुनिया का बड़ा एससीओ शिखर सम्मेलन हो चुका है। इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ बातचीत करते नजर आए, लेकिन अमेरिका की ओर से कोई हलचल नहीं दिखी।
ट्रंप ने सिर्फ एक बयान दिया कि भारत को टैरिफ कम करने की पहल पहले ही करनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कोई और बयान नहीं दिया।
व्हाइट हाउस का अचानक अपडेटऐसे में अचानक मंगलवार को व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस ऐलान की खबर से सोशल मीडिया पर ट्रंप के इस्तीफे की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि राष्ट्रपति का यह ऐलान डिफेंस से जुड़ा हो सकता है।
🚨 BREAKING: President Trump will be making an “announcement” from the Oval Office Tuesday at 2pm ET
— Nick Sortor (@nicksortor) September 2, 2025
Get ready 😏
What’s it going to be this time?! pic.twitter.com/ZUBY8a5VLF