Next Story
Newszop

उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA की आज होगी अहम बैठक, कौन बनेगा उम्मीदवार?

Send Push

संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू होने वाला है, लेकिन विपक्ष का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। इन बचे हुए चार दिनों में संसदीय कामकाज से ज्यादा चर्चा उपराष्ट्रपति चुनाव की होगी। हर किसी की नजर इस बात पर है कि सत्तापक्ष और विपक्ष अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम कब और कैसे तय करेंगे।

NDA की बैठक में होगा उम्मीदवार का फैसला

उपराष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी रविवार शाम से शुरू हो जाएगी, जब भाजपा संसदीय बोर्ड की अहम बैठक होगी। इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा। एन DMP पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार चुनने की जिम्मेदारी सौंप चुका है। इस बैठक में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बोर्ड के अन्य सदस्य शामिल होंगे। दूसरी तरफ, विपक्षी इंडिया गठबंधन भी सोमवार को अपनी बैठक करेगा, जिसमें वह अपने उम्मीदवार पर चर्चा करेगा।

संसद में हंगामे का दौर जारी

मॉनसून सत्र में विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा किया। इस वजह से दोनों सदनों में कामकाज ठप रहा और सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर पर ही चर्चा हो सकी। दो हफ्तों तक हंगामा न थमने पर सरकार ने हंगामे के बीच ही विधायी काम शुरू किया और कई विधेयकों को पास करवाया। अब सत्र के आखिरी चार दिन बचे हैं, लेकिन विपक्ष के तेवर देखकर लगता नहीं कि उसका रवैया बदलेगा। ऐसे में सरकार हंगामे के बीच ही कुछ और विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी।

उपराष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी

इन चार दिनों में सबसे ज्यादा जोर उपराष्ट्रपति चुनाव पर रहेगा। 21 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है, इसलिए 20 या 21 अगस्त को सत्तापक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होने की संभावना है। उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो जाएगी। सत्तारूढ़ एनडीए ने पहले ही पीएम मोदी और जेपी नड्डा को उम्मीदवार चुनने का अधिकार दे दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में कौन सा नाम सामने आता है।

Loving Newspoint? Download the app now