जामिया मिलिया इस्लामिया के पास की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले करीब 300 गरीब बच्चों के लिए एक खास दिन था। हमारी आवाज फाउंडेशन ने इन बच्चों के बीच ध्वज वितरण का आयोजन किया। इनमें से कई बच्चे इतने गरीब हैं कि उनके पास बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। कुछ बच्चे अनाथ भी हैं, जिनके माता-पिता नहीं हैं। फाउंडेशन ने न केवल ध्वज बांटे, बल्कि इन बच्चों को खाना भी खिलाया, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।
हमारी आवाज फाउंडेशन का जज्बा
हमारी आवाज फाउंडेशन की प्रेसिडेंट शबीना खान ने इस मौके पर कहा कि यह नेक काम उनकी पूरी टीम के सहयोग के बिना संभव नहीं था। उन्होंने बताया, “हमारी टीम ने दिन-रात मेहनत की और हमने मिलकर इस काम को अंजाम दिया। हम चाहते हैं कि अल्लाह हमें ऐसे ही नेक काम करने की ताकत दे। हम गरीबों, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद हमेशा करते रहेंगे।” शबीना ने आगे कहा कि इस तरह के कामों के लिए लोगों की दुआएं और उनका साथ बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया।
आगे भी जारी रहेगा सेवा का सिलसिला
हमारी आवाज फाउंडेशन का यह प्रयास केवल एक दिन का नहीं है। संगठन का लक्ष्य है कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद का सिलसिला लगातार चलता रहे। चाहे वह बच्चों को शिक्षा देना हो, खाना बांटना हो या अन्य जरूरतें पूरी करना हो, फाउंडेशन हर कदम पर जरूरतमंदों के साथ खड़ा है।
शबीना खान ने सभी से अपील की कि वे भी इस नेक काम में उनका साथ दें, ताकि और अधिक बच्चों के चेहरों पर खुशी लाई जा सके।
You may also like
War 2 Box Office: ऋतिक और Jr NTR की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर गाड़ा झंडा! दूसरे दिन की कमाई से 100 करोड़ पार
बाजार की दवा नहीं ये देसी रोटी है हरˈ मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान
यहां हर मर्द को करनी पड़ती है दो शादीˈ इनकार करने पर हो जाती है जेल
अलास्का में यूक्रेन युद्ध पर नहीं बनी बात... ट्रंप और पुतिन के बीच 3 घंटे बाद बेनतीजा रही बैठक, भारत की बढ़ सकती है मुश्किल
भोपाल में परिवार की सामूहिक आत्महत्या: एक दुखद घटना की कहानी