सरकार ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बीच तीन महत्वपूर्ण विधेयक पारित करवा लिए। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर संसद का कीमती समय बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब सरकार हर जरूरी बिल को लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पास करवाएगी। देश का समय अब और व्यर्थ नहीं होने देंगे। रिजिजू ने बताया कि आज चुनाव आयोग ने खुद समय मांगा था और 30 विपक्षी सदस्यों को बुलाया, लेकिन वे नहीं गए।
उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, ‘एक व्यक्ति की मूर्खता और एक परिवार की वजह से पूरा देश इतना बड़ा नुकसान नहीं झेल सकता।’ रिजिजू ने खुलासा किया कि कई विपक्षी सांसदों ने उनसे आकर कहा कि वे मजबूर हैं, क्योंकि उनके नेता जबरन हंगामा करवाते हैं। हर रोज हम देश और संसद का समय किसी एक मुद्दे पर बर्बाद नहीं होने देंगे, इसलिए महत्वपूर्ण विधेयक पारित करेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक, 2025 को लोकसभा में आगे विचार और पारित करने के लिए पेश किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग द्वारा बुलाए गए विपक्षी सांसदों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे अपना नेता तक तय नहीं कर पाए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि सबको जाना है, तो क्या चुनाव आयोग इतने लोगों को एक कमरे में बैठा पाएगा? ये लोग न तो संसद पर भरोसा कर रहे हैं और न ही चुनाव आयोग पर। वे किसके इशारे पर देश की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं? हम विपक्ष से आखिरी बार गुजारिश कर रहे हैं कि चर्चा में हिस्सा लीजिए। रिजिजू ने अपील की कि महत्वपूर्ण बिलों पर बहस कीजिए, अगर कोई संशोधन हो तो बताइए, लेकिन चर्चा में जरूर शामिल हों। मैं अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा हूं। विपक्ष अपनी जिम्मेदारी समझे, हमारी देश के प्रति जवाबदेही है। मैंने ऐसा गैर-जिम्मेदार विपक्ष कभी नहीं देखा।
संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने का आरोपFinally you said it .@KirenRijiju Ji. Enough is enough.
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) August 11, 2025
"CONgress & Opposition have wasted lot of time. Now we won't let Parliament's time get wasted any more. Today, we'll pass imp bills in both, LS & RS. NATION CAN'T BEAR SO MUCH LOSS DUE TO ONE MAN'S FOOLISHNESS & ONE FAMILY" pic.twitter.com/bgeW6QNON9
रिजिजू ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं, चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं, संसद पर भरोसा नहीं। वे हमारे देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए वे बार-बार नाटक क्यों रचते हैं? जनता ने हमें देश की सेवा के लिए चुना है, न कि यहां ड्रामा करने के लिए। हम विपक्ष से अपनी अंतिम अपील करते हैं। हम बिल पारित करेंगे, आपको चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए। विपक्ष के लोग बाद में झूठ न बोलें कि हमें बोलने का मौका नहीं दिया गया।
You may also like
नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत
चुनाव आयोग के तलब पर बुधवार दिल्ली जाएंगे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत
पैसे के विवाद व्यवसायी नीरज का अपहरण के बाद हुई हत्या,6 गिरफ्तार
एनटीपीसी कहलगांव अस्पताल ने सर्पदंश से पीड़ित बच्ची को दिया जीवनदान
बिहार में नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण सड़कों को मिली रफ्तार, 4,822 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन