नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में एक 18 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने हॉस्टल अधिकारियों पर लापरवाही और शिकायत रोकने का गंभीर आरोप लगाया है, जो इस घटना को और भी डरावना बना देता है।
रविवार शाम कैंपस में चार अज्ञात बदमाशों ने छात्रा पर यह घिनौनी हरकत की। FIR के अनुसार, मदद की उम्मीद में हॉस्टल स्टाफ के पास पहुंची छात्रा को उल्टा अनसुना कर दिया गया। स्टाफ ने न सिर्फ परिवार से बात करने से रोका, बल्कि ‘नहाने और कपड़े बदलने’ की सलाह तक दे डाली। यह सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं!
हॉस्टल स्टाफ का बेहुदा बयान
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली। उसने कहा कि उन्होंने उसकी आपबीती को बिल्कुल सीरियसली नहीं लिया। हॉस्टल इंचार्ज ने तो शुरू में खुद पीड़िता को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उनका कहना था कि ‘लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं’ और सुरक्षा की कमी की वजह से वो ‘लड़कों को अपने कमरे में ला सकती हैं’। ऐसे बयान सुनकर सवाल उठता है कि आखिर यूनिवर्सिटी में छात्राओं की सुरक्षा का क्या?
पुलिस जांच और छात्रों का गुस्सा
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं और जांच तेजी से चल रही है। पीड़िता का बयान काउंसलिंग और मेडिकल जांच के बाद दर्ज किया गया, साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने भी उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड हो चुका है। यह सारी प्रक्रिया मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए है। घटना के बाद कैंपस में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। वे यूनिवर्सिटी प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं और कैंपस में सुरक्षा मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
You may also like
कबसे लागू हो सकता है 8th Pay Commission?, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में फ़ैसले कौन ले रहा है?
जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा से महिलाओं ने बनाए विशेष दीपावली दीपक
80% सब्सिडी पर ट्रैक्टर-हार्वेस्टर फ्री में! किसान भाइयों, ये स्कीम मत छोड़ना वरना पछताओगे!
W W W…वापसी में ही छाए मोहम्मद शमी, शानदार प्रदर्शन से गंभीर और अजित अगरकर को करारा तमाचा