ग्वालियर के सड़कों पर आज एक ऐसी वारदात हो गई, जिसने सबके होश उड़ा दिए। कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के पास दिनदहाड़े एक शख्स ने अपनी पत्नी को चार गोलियां ठोक दीं। वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि अरविंद ठाकुर था, और मरने वाली उसकी बीवी नंदिनी ठाकुर। ये खौफनाक हादसा देखकर राहगीर तो दंग रह गए, लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ।
हत्या के ठीक बाद अरविंद ने हल्ला मचाया नहीं, बल्कि फेसबुक पर लाइव आ गया। वहां बैठे-बैठे उसने दुनिया को अपनी ‘बीबी की करतूतें’ सुना डालीं। गुस्से से लाल होकर बोला, “इसने अपने बॉयफ्रेंड के बहकावे में आकर मुझ पर झूठा केस ठोक दिया। सबको पता चलना चाहिए ये क्या-क्या करता है!” ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। लोग हैरान कि आखिर ये सब क्या चल रहा था इनके बीच?
पुलिस की जांच में खुला राज: पांचवीं शादी और पुराने रिश्तेपुलिस ने जैसे ही केस हाथ में लिया, तो कई राज खुलने लगे। जांच में सामने आया कि अरविंद और नंदिनी का रिश्ता इतना सादा नहीं था जितना लगता है। अरविंद का आरोप तो ठीक था कि नंदिनी ने उसके खिलाफ झूठा केस किया, लेकिन बात यहीं खत्म कहां होती? पता चला कि नंदिनी के पहले भी कई लोगों से चक्कर चल रहे थे। वो अरविंद से पांचवीं बार शादी के बंधन में बंधी थी। हां, आपने सही पढ़ा – पांचवीं शादी!
अब सोचिए, इतने उलझे रिश्तों के बीच ये जोड़ा कैसे चल रहा था? पुलिस को शक है कि पुराने झगड़े और शक ही इस हत्याकांड का सबब बने। अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, और केस की गहराई से जांच चल रही है।
You may also like
नगर निकाय पुनर्गठन का गजट नोटिफिकेशन आज संभव
IB सुरक्षा सहायक परीक्षा 2025 की तिथि की घोषणा
घरेलू निवेशकों ने अगस्त में शेयर बाजार में 90,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए : एनएसई
Crime : जिम थेरेपिस्ट से घर में घुसकर छेड़छाड़, प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने पी ली जहरीली दवा, फिर...
Major reshuffle in Nepal: प्रधानमंत्री ने चुने 3 ऐसे मंत्री, जिनका भारत से है गहरा नाता