अगले हफ्ते सोने की कीमतों में थोड़ी राहत मिल सकती है! जी हाँ, विशेषज्ञों का मानना है कि हाल के रिकॉर्ड तोड़ उछाल के बाद अब त्योहारी सीजन खत्म होने पर सोने की मांग में कमी आ सकती है। वैश्विक और भारतीय बाजारों में सोना नई ऊँचाइयों को छू चुका है, लेकिन अब यह एक सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है। निवेशकों की नजरें अब अमेरिकी फाइनेंस बिल, वैश्विक आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों पर टिकी हैं।
क्या होगी सोने की चाल?जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस और मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर का कहना है, “सोने की कीमतों में थोड़ी स्वस्थ गिरावट देखने को मिल सकती है। मौजूदा आर्थिक स्थिति का पहले ही मूल्यांकन हो चुका है, और हफ्ते के बीच में भौतिक मांग कम होने की उम्मीद है।” उन्होंने बताया कि कारोबारी अब वैश्विक संकेतकों पर नजर रखेंगे। इसमें चीन के आर्थिक आंकड़े, ब्रिटेन की मुद्रास्फीति, विभिन्न क्षेत्रों के पीएमआई डेटा, अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास के आंकड़े और फेडरल रिजर्व की टिप्पणियाँ शामिल हैं।
तेजी बरकरार रहेगी या थमेगी?प्रणव मेर ने आगे कहा कि भारत में त्योहारी मांग और ईटीएफ की मजबूत खरीदारी की वजह से पिछले हफ्ते सोने ने सकारात्मक रुख दिखाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का वायदा भाव पिछले हफ्ते 5,644 रुपये यानी 4.65% की बढ़त के साथ बंद हुआ। एंजल वन के प्रथमेश माल्या ने कहा, “सोने की कीमतों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही। नीतिगत अनिश्चितता, अमेरिकी शुल्क और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से 2025 तक सोने में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।”
धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना!एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव शुक्रवार को रिकॉर्ड 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट देखी गई और यह 1,27,008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। धनतेरस के दिन दिल्ली में सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से 2,400 रुपये कम होकर 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। फिर भी, पूरे देश में धनतेरस के मौके पर लोग दीवाली की शुरुआत के रूप में जमकर गहनों की खरीदारी करते दिखे।
You may also like
वाराणसी पुलिस ने गरीब बच्चों में पटाखे और मिठाई बांट कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दी
छत पर पटाखा फोड़ते समय गिरे मासूम की मौत, गांव में छाया सन्नाटा
LIC Jeevan Shiromani Plan से बस 4 साल में बने करोड़पति, जानें कैसे
भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, कहा- शारीरिक संबंध बनाने के बाद मेरी बहन…!
Ration Card : सरकार का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर से बदल जाएंगे राशन कार्ड के नियम