Bhabhi Dance Video : डांस वीडियो बनाने का क्रेज आई लोगों पर कुछ इस कदर छा गया है कि जिसे देखो हर दूसरा व्यक्ति इस गाने पर डांस कर अपना वीडियो बना देना जरा ता है चाहे वह बॉलीवुड का गाना हो या फिर कोई हरियाणवी संगीत हो या फिर पंजाबी धुन क्यों ना हो सभी गाने पर लोगों को थिरकना पसंद होता है।
लेकिन आज भी लोग बॉलीवुड के गाने पर डांस करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे कैसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक देसी भाभी अपने ही घर के किसी कोने में किस फेमस सोंग्स साजन तुमसे प्यार की लड़ाई में जाने पर बेहद खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल रंग के साड़ी और लाल रंग की भरी भरी चूड़ियां पहने हुए एक भाभी जी अपने घर के किसी कोने में बैकग्राउंड में चल रहे बॉलीवुड के फेमस सोंग्स”साजन तुमसे प्यार की लड़ाई में”गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सॉन्ग सलमान खान सुष्मिता सेन,कटरीना कैफ और सोहेल खान की निर्देशन में बनी फेमस मूवी ”मैंने प्यार क्यूं किया” का सॉन्ग है इस गाने पर देसी भाभी ने अपनी खूबसूरत अदाओं के जलवे बिखेरते हुए इतना खूबसूरत डांस किया की यूजर्स उनके दीवाने हो गए।
इस खूबसूरत गाने को अपनी बेहद खूबसूरत आवाज में अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया है, इस गाने को ईशा कोप्पिकर और अरशद वारसी के ऊपर शूट किया गया था।
वायरल वीडियो देखें
यह वीडियो कामेश्वरी साहू नाम के यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किया गया है अब तक इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा चुके हैं।
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में 121 सीटों पर 60.18 प्रतिशत मतदान

3 दिन की नवजात को Air Ambulance से मुंबई भेजा, MP में पहली बार इतने छोटे शिशु को किया एयरलिफ्ट

सीवी रमन बर्थडे: भौतिकी में नोबेल पाने वाले पहले एशियाई, जिसकी खोज से विश्व पटल पर चमका भारत

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी वीरगाथा

बिहार ने वोटिंग में रचा इतिहास! पहले चरण में ही मतदान के 1951 से अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त




