मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मुरादाबाद आतिशबाजी की दुकानों के लाइसेंस लिए कलेक्ट्रेट में दो दिन काफी भीड़ उमड़ी. कुल ढाई सौ आवेदन अलग-अलग स्थानों के लिए पहुंचे. वेरीफिकेशन करवा कर बुधवार को दुकानों का आवंटन किया जाएगा. किराया भी पहले से निर्धारित होगा.
आयुध कार्यालय में मंगलवार को सुबह से ही आवेदक पहुंचने लगे. गुरुवार से छह स्थानों पर आतिशबाजी का बाजार लगेगा जिसमें बुधवार को नीलामी होगी. इसके साथ ही इन छह स्थलों पर दुकानों की संख्या तय की गई है जिसमें दुकानदार किराए पर दुकान लेकर बिक्री करेंगे. मंडी समिति में दुकान लेने के लिए सबसे ज्यादा होड़ रही.
आयुध प्रभारी विनय पांडे ने बताया कि लाइनपार मंडी समिति में 30 दुकाने लगेंगी. पारकर कालेज के मैदान और पॉलीटेक्निक में 50-50 दुकानें लगाई जाएंगी. इसके अलावा बुद्धि विहार उत्तरी और दक्षिणी दोनों मैदानों पर 40-40 दुकानें लगाने की अनुमति मिलेगी. दुकानों की संख्या स्थान के अनुसार तय की गई है. सबसे कम आवेदन ट्रांसपोर्ट नगर के लिए कुल सात आए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर और बुद्धि विहार के लिए अभी आवेदन और स्वीकार किए जाएंगे. आयुध प्रभारी विनय पांडे के अनुसार नीलामी प्रक्रिया बुधवार को कलेक्ट्रेट में होगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Most Holidays- भारत में नहीं इन देशों में मिलती हैं सबसे अधिक छुट्टियां, जानिए इन देशों के बारे में
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सख्त कार्रवाई की मांग, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मंत्री बावनकुले से की मुलाकात
मोहम्मद सिराज को मिला मेहनत का फल, इस खास अवॉर्ड के साथ रवाना हुए ऑस्ट्रेलिया
Skin Care Tips- इन कारणों की वजह से सर्दी में ड्राई हो जाती हैं आपकी स्किन, जानिए इसके बारे में
Dhanteras 2025 : धनतेरस पर घर ले आएं ये 7 चीजें, दुर्भाग्य होगा दूर, धन-धान्य से भर जाएगी आपकी झोली