रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसीबी की विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत ने सोमवार को रिश्वत लेने के दोषी राजस्व कर्मचारी आनंद खलखो को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोषी को अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
राजस्व कर्मचारी आनंद खलखो पर जमीन का नामांतरण करने के एवज में तीन डिसमिल जमीन और 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आनंद ने केस के सूचक माधो उरांव से तीन डिसमिल जमीन अपने नाम लिखवा भी लिया था और 40 हजार रुपए की मांग कर रहा था।
इसके बाद माधो उरांव ने एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी ने उसे चार मार्च 2014 को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मचारी आनंद के घर से नौ लाख रुपये भी बरामद किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
इस देश में किताबें पढने से कम होˈ जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम
आसिम मुनीर के बाद अब बिलावल भुट्टो का भड़काऊ बयान! भारत को दी युद्ध की धमकी, बढ़ सकता है सीमा पर तनाव
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीजˈ तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मत चमकीˈ रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक
हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव के उपाय: जानें कैसे करें सही कदम