-कोविड प्रबंधन को लेकर सिविल सर्जन ने निजी अस्पतालों, लैब्स व आईएमए प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
गुरुग्राम, 27 मई . सभी निजी अस्पताल अपने संस्थानों में अनिवार्य रूप से फ्लू कॉर्नर या फ्लू ओपीडी स्थापित करें, ताकि फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीजों की शीघ्र पहचान की जा सके. उन्हें सामान्य मरीजों से अलग रख कर संभावित संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. यह बात उन्होंने मंगलवार को कोविड प्रबंधन को लेकर सिविल सर्जन ने निजी अस्पतालों, लैब्स व आईएमए प्रतिनिधियों के साथ की बैठक में कही.
जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के उद्देश्य से बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने निजी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक लैब्स तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों के बात की. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड संक्रमण को लेकर सावधानी, सतर्कता एवं आवश्यक तैयारी संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए.
उन्होंने कहा कि आईएलआई और एसएआरआई मामलों की स्क्रीनिंग और रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दी जाए. इसके लिए अस्पतालों के मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि वे कोविड जैसे लक्षणों की पहचान, संक्रमण नियंत्रण उपायों तथा तत्काल उपचार प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हो सकें. बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि सभी अस्पताल यह सुनिश्चित करें कि कोविड जांच एवं उपचार संबंधी प्रक्रिया निर्धारित सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप हो. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड की वर्तमान स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग की सतर्क निगरानी बनी हुई है और सभी संस्थानों को एक्टिव सर्विलांस बनाए रखने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों तथा लैब्स की किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा. सिविल सर्जन ने आमजन से भी अपील की कि वे फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें. किसी भी प्रकार के लक्षण सामने आने पर शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें, कोविड टेस्ट कराएं और चिकित्सकीय परामर्श लें. उन्होंने कहा कि संभावित संक्रमण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सतर्क है और नागरिकों के सहयोग से हम संक्रमण की रोकथाम में सफल होंगे. बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. अनुज गर्ग व डॉ. जयप्रकाश राजलीवाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
You may also like
एडवरटाइजिंग विवाद पर पंकित ठक्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने अपनी लीगल टीम से सलाह ली है'
बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दिए जाने पर बजरंग पूनिया ने उठाये सवाल
यूपी : छह जिलों के सर्वोदय विद्यालयों में जल्द पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मुझे विश्वास था न्याय मिलेगा'
Bottled Heritage : भारत के पारंपरिक अचारों की क्षेत्रीय स्वाद यात्रा