खाप प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते भूख हड़ताल करवाई खत्म
रोहतक, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीजीआई में अनुबंध कर्मचारियों ने पिछले सात दिन से चली आ रही भूखहड़ताल शुक्रवार को खत्म कर दी है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। विभिन्न खाप प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह भूख हड़ताल समाप्त करवाई। साथ ही सरकार से भी तुंरत अनुबंध कर्मचारियों की मांग को पूरा करने की अपील की।
दरअसल तीन महीने से ज्यादा समय से पीजीआई के लगभग 1200 से अधिक अनुबंध कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत शामिल होने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं और इसी के तहत पिछले एक सप्ताह से अनुबंध कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिसके चलते कई महिला कर्मचारियों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। खाप 84 के प्रधान हरदीप अहलावत ने शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया, जिसके चलते कर्मचारियों ने खाप प्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए भूख हड़ताल समाप्त कर दी, लेकिन आंदोलन जारी रखने की बात कही। अनुबंध कर्मचारियों का साफ साफ कहना है कि जब तक पीजीआई प्रबंधन हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत शामिल नहीं करता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। खाप प्रतिनिधियों ने अनुबंध कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह इस लड़ाई में उनके साथ है और जल्द ही प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर आंदोलन की आगामी रणनीति भी तय की जाएगी। वहीं पीजीआई प्रबंधन का कहना है कि अनुबंध कर्मचारियों की जल्द मांग पूरी कर दी जाएगी और इसके बारे में सरकार को भी अवगत कराया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री! कंटेस्टेंट का नाम पढ़कर चौंक जाएंगे आप
मौसम अलर्ट के बीच फिट रहने के 5 जबरदस्त तरीके, आजमाएं!
PM मोदी आज करेंगे बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा, पंजाब- दिल्ली समेत कई जगह हालात गंभीर
ICC ODI World Cup : इस बार चोकर्स नहीं, चैंपियन बनेंगे, माइकल वॉन ने इस टीम पर लगाया सबसे बड़ा दांव
अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के भाषण पर जताया आभार, कहा- 'भारत हमेशा सर्वोपरि रहेगा'