Next Story
Newszop

राज्यपाल ने अवध विवि में चल रही परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

Send Push

–कुलाधिपति ने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने का अधिकारियों को दिया निर्देश

अयोध्या, 02 मई . प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल शुक्रवार को अयोध्या पहुंची. उन्होंने अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में तालाब निर्माण एवं उसके सौंदर्यीकरण के लिए विश्वविद्यालय स्तर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए जाने व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शासकीय कार्यदायी एजेंसी के चयनित किए जाने से अवगत कराया गया. वही विश्वविद्यालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति को लेकर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में स्वतंत्र फीडर के स्थापना की प्रगति भी जानी एवं उसे शीघ्र पूर्ण किए जाने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया.

उन्होंने डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ परिसर की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में पेयजल व्यवस्था को सुुनिश्चित कराने एवं एसटीपी के निर्माण हेतु नामित कार्यदायी एजेंसी उप्र जल निगम द्वारा पेयजल व्यवस्था एवं सीवर लाइन बिछाने जाने की कार्य प्रगति को भी परखा. राज्यपाल ने छात्रावास के कमरों में आलमारी बनवाने के प्रस्ताव पर शासकीय कार्यदायी एजेंसी से कार्य निष्पादन के अनुमोदन की जानकारी प्राप्त की. ईडीपी बेसमेंट जीर्णोद्धार के लिए शासकीय कार्यदायी एजेंसी यूपीआरएनएसएस को चयनित किए जाने से सूचित किया गया. बैठक में एजेंसी को वाॅटर ट्रॅफिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ द्वारा स्थलीय निरीक्षण सम्पन्न कराने का निर्देश प्रदान किया गया.

बैठक में राज्यपाल ने अधिकारियों से नवीन परिसर में निर्माणाधीन भवनों की विस्तृत जानकारी लेते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये. बैठक में अपर मुख्य सचिव सुधीर एम0 बोबडे, विशेष कार्याधिकारी अशोक देशाई, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, समर्थ समनव्यक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, यूपीपीसीएल व जलनिगम के अधिकारी मौजूद रहे.

/ पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now