अल्मोड़ा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । अल्मोड़ा पुलिस की महिला आरक्षी ममता खाती ने बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 एथलेटिक्स में 1 स्वर्ण व 5 रजत पदक सहित कुल 6 पदक जीते।
बीते 27 जून 2025 से 7 जुलाई 2025 तक अमेरिका के बर्मिंघम अलबामा शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 में 70 से अधिक देशों के लगभग 8500 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
जिसमें जनपद अल्मोड़ा पुलिस लाइन में नियुक्त महिला आरक्षी ममता खाती ने एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण व 5 रजत पदक अर्जित कर देश,राज्य और उत्तराखंड पुलिस व जनपद पुलिस का मान बढ़ाया है।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स एथलेटिक्स में 1 स्वर्ण व 5 रजत पदक जीतकर जनपद पुलिस का नाम रोशन करने वाली महिला आरक्षी ममता खाती को बधाई देते हुए आगामी प्रतिस्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई है।
(Udaipur Kiran) / प्रमोद चंद्र जोशी
You may also like
संस्कृति विवि में शुरू हुई जगद्गुरु शंकराचार्य की चातुर्मास व्रत व्यास पूजा
डाक विभाग ने जारी किया वाटर प्रूफ विशेष राखी कवर
अध्यात्म से जोड़े बच्चों को, विवेकानंद जैसा बनाएं : दिनेश
दो निजी निवेशकों को एलओसी जारी करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव ने परखी वाराणसी और इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली