Prayagraj, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक आपराधिक मामले में कानपुर नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में लम्बित मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी.
यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने इरफ़ान सोलंकी की याचिका पर दिया है. याचिका में आरोप पत्र और समन आदेश सहित कार्यवाही को चुनौती दी गई थी. इस मामले में, 2022 में आईपीसी की धारा 386 (मौत या गंभीर चोट के डर से जबरन वसूली) और अन्य धाराओं के तहत कानपुर नगर के जाजमऊ थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में आरोप लगाया गया कि इरफान सोलंकी और सह-अभियुक्त रिजवान सोलंकी ने कुछ गरीब व्यक्तियों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और सूचनाकर्ता अकील अहमद से 10 लाख रुपये और दस प्रतिशत विधायक टैक्स की मांग की.
सोलंकी की ओर से कहा गया कि सोलंकी निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक दुश्मनी के कारण झूठा फंसाया गया है. न्यायालय ने याचिकाकर्ता और प्रतिवादी के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 नवम्बर की तारीख निर्धारित की और तब तक मुकदमें की कार्यवाही पर रोक लगा दी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24` घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
राजस्थान के रामदेयो गांव की अनोखी शादी परंपरा
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
बंगाल में दुष्कर्म पर झामुमो-कांग्रेस की चुप्पी महिला सुरक्षा पर दोहरा मापदंड को करती है बेनक़ाब : राफिया