सिरसा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय पुलिस ने लाखों रुपये की तीन किलोग्राम अफीम तस्करी मामले में अंतरराज्यीय नशा तस्कर को Madhya Pradesh से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान घनश्याम निवासी पिपलिया मंडी मंदसौर Madhya Pradesh के रूप में हुई है. सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने बीती 14 अक्टूबर को गांव ओढां क्षेत्र से कार सवार आरोपी दिनेश कुमार को तीन किलो 117 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था. पकड़े गई अफीम की कीमत करीब छह लाख रुपये आकी गई. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अफीम मध्यप्रदेश से घनश्याम से खरीदकर लाया था. जिस पर पुलिस ने घनश्याम के खिलाफ भी ओढां थाना में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.
इसके अलावा पुलिस ने चूरापोस्त मामले में वांछित एक महिला तस्कर को किलियांवाली Punjab क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि चूरापोस्त तस्करी मामले में आरोपी महिला फरार चल रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव डबवाली क्षेत्र से रामसिंह उर्फ रामजी को 4 किलो 11 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया था. आरोपी राम सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चूरापोस्त आरोपी महिला निवासी रामपुरा फूल से लेकर आया था. जिस पर पुलिस ने महिला के खिलाफ भी डबवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी महिला को किलियांवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like

24 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में नई रणनीति से मिलेगा लाभ, कर सकते हैं धार्मिक यात्रा

जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां` हमेशा लक्ष्मी वास करती है

24 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : हर मामले में रहें सतर्क, कर्ज लेने से बचें

वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का काम 4 महीने से था बंद, अब फिर होगा शुरू, जानिए कब तक काम होगा पूरा और क्या फायदे

Business Idea: वेडिंग सीजन में शुरू करें ये 6 बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई




