Next Story
Newszop

दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक निर्वाचन में 76 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2423 अधिवक्ता

Send Push

image

मुरादाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक निर्वाचन में 21 पदों पर अपनी किस्मत आजमा रहे 76 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 2423 अधिवक्ता मंगलवार को करेंगे। एल्डर्स कमेटी एवं चुनाव समिति दी बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी के चुनाव की तैयारियों को सोमवार शाम को अंतिम रूप दिया गया।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाशंकर ने बताया कि 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 5 तक दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी का वार्षिक चुनाव संपन्न होगा। चुनाव में 21 पदों के लिए 76 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2423 अधिवक्ता अपने वोट के माध्यम से 21 प्रत्याशियों का चयन करेंगे। एल्डर्स कमेटी के सदस्य विजय गुप्ता ने बताया कि बार चुनाव हेतु 35 बूथ चुनाव स्थल पर बनाएं गए है और एक बूथ वृद्ध और विकलांगों के लिए नीचे बनाया गया है। एल्डर्स कमेटी एवं चुनाव समिति ने चुनाव के लिए मतदाताओं से बार काउंसिल से जारी सीओपी वाला पहचान पत्र अथवा दी बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद द्वारा जारी पहचान पत्र को साथ लाने का निर्देश दिया है।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाशंकर तथा सदस्य विजय गुप्ता सुभाष चन्द्र गर्ग सुधीर गुप्ता एवं महेश चन्द्र त्यागी ने चुनाव तैयारियों का निरीक्षण किया।

मतदान की तैयारियों में संजय सक्सेना सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशाल कांत, नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, जगदीश चंद्र मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, अरशद परवेज विवेक शर्मा कपिल विश्नोई, अनिल कुमार चौहान सतीश कुमार विश्नोई, सजंय यादव, सोनू पाल, आसिम, उस्मान अली, संदीप खन्ना, रामवीर सिंह आदि का सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now