Next Story
Newszop

मुरादाबाद : गोकशी के आरोपितों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा फरार

Send Push

image

– मुठभेड़ के दौरान फरार दूसरे आरोपित की तलाश जारी, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा : एसपी देहात

मुरादाबाद, 12 मई . मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र में सोमवार तड़के थाना पुलिस टीम और एसओजी की गोकशी के आरोपितों से मुठभेड़ हो गई. एक आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. दूसरा आरोपित मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि पकड़े गए गोकशी के घायल आरोपित को कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि घायल आरोपित पर विभिन्न थानों में गोकशी के पांच मुकदमे दर्ज हैं, वहीं दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है. जल्दी उसे भी गिरफ्तार के लिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के थाना मैनाठेर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपित घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इसके बाद थाना मैनाठेर पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग शुरू कर दी. थाना क्षेत्र के लालपुर गंगवारी के जंगल में चेकिंग के दौरान दो अज्ञात लोग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें बाइक सवार एक आरोपित गोली लगने से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा. इस दौरान बाइक पर बैठा दूसरा आरोपित मौका देखकर वहां से फरार हो गया.

एसपी देहात ने आगे बताया कि गोली लगने से घायल हुए आरोपित से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी शानू उर्फ शहनवाज है. उसके ऊपर विभिन्न थानों में गोकशी के पांच मुकदमे दर्ज हैं. घायल शाहनवाज को कुंदरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी अस्पताल) में भर्ती करा दिया गया है. उसका उपचार चल रहा है. शाहनवाज के पास से एक तमंचा, बाइक, जिंदा कारतूस और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं. इसके साथ ही फरार हुए दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now