रायपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी की सबसे बेशकीमती शासकीय भूमि को लेकर वर्ष 2017 से चल रहा संघर्ष आखिरकार रंग लाया।छत्तीसगढ़ शासन ने राजधानी रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित यूनाइटेड चर्च आफ नार्थ इंडिया ट्रस्ट के कब्जे से लगभग छह एकड़ जमीन वापस ले ली है। यह जमीन सिविल लाइन क्षेत्र में गास मेमोरियल ग्राउंड, राजभवन और आकाशवाणी काली मंदिर के सामने स्थित है।यह जानकारी सोमवार देर शाम रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दी है।अब इस जमीन का सार्वजानिक उपयोग किया जायेगा।
कलेक्टर ने जानकारी दी है की अरबों रुपये की उक्त जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था । सौ वर्ष पहले 1922 में वर्ष 1922 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान सीएनआई ट्रस्ट को रायपुर के ब्लाक नंबर 15, प्लाट नंबर पांच में 2,59,476 वर्गफुट (करीब छह एकड़) भूमि लीज पर दी गई थी। यह लीज 31 मार्च 2022 को समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद भी ट्रस्ट द्वारा कब्जा जारी रखा गया था। हिंदू स्वाभिमान संगठन का आरोप है की उक्त लीज की जमीन को वर्ष 2016 में बेच दिया गया है।
हिंदू स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष विश्वदिनी पांडे ने बताया कि 14 सितंबर 2017 को तहसीलदार (नजूल) न्यायालय में याचिका दायर की थी। जांच पूरी होने के बावजूद भी कब्जा वापस नहीं लिया गया था। उन्होंने बताया कि राजभवन, आयकर भवन, एलआइसी कार्यालय व गास मेमोरियल के आसपास ऐसी लगभग 35 एकड़ शासकीय नजूल भूमि पर चर्च ट्रस्ट का कब्जा है, जिनकी लीज की अवधि समाप्त हो चुकी है और उसका अवैध उपयोग किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर, रायपुर कीर्तिमान राठौर ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जमीन का सीमांकन करवा कर कब्जा मुक्त करा लिया गया है। वहां चारदीवारी बनाने का काम शुरू हो गया है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
Redmi 15 5G: आ रहा बैटरी किंग! 7000mAh बैटरी वाला ये धांसू फोन करेगा सबकी 'छुट्टी'
दो फेरे होते हीˈ रुकवा दी गई शादी दूल्हा और दुल्हन का बताया ऐसा राज़ की हर किसी की फटी की फटी रह गयी आंखें
इस युवक की एयरपोर्टˈ जाते ही किस्मत चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक
बीवी तो बीवी सासˈ भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
टॉम हॉलैंड और ज़ेंडाया की शादी की योजना में देरी के कारण