-‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा
कोलकाता, 28 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वह अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों के लिए महत्वाकांक्षी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे. साथ ही अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राज्य भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को दी.
मजूमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर अलीपुरद्वार में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री शाम को पटना के लिए रवाना होंगे.
अधिकृत जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों के लिए कुल 1,010 करोड़ की लागत वाली सीजीडी परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना के तहत 2.5 लाख से अधिक घरों और 100 से अधिक वाणिज्यिक संस्थानों तथा उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही लगभग 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जो वाहनों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) प्रदान करेंगे. यह सभी स्टेशन न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) के लक्ष्यों के अनुरूप होंगे. इस परियोजना से न केवल पर्यावरण के अनुकूल और किफायती ईंधन की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
प्रधानमंत्री के सिलीगुड़ी पहुंचने की संभावना गुरुवार दोपहर एक बजे के बाद है. वे सिक्किम से सीधे पश्चिम बंगाल आएंगे.—
/ ओम पराशर
You may also like
पहलगाम हमले में शुभम द्विवेदी का मारा जाना अत्यंत ह्रदय विदारक, परिवार के लिए अपूरणीय क्षति: उप मुख्यमंत्री
राजस्थान का रहस्यमयी कुलधरा गांव! वीडियो में जाने कैसे एक लड़की की अस्मिता के लिए खली हो गए 84 गाँव, जानिए खौफनाक इतिहास
डीपीएस के निलंबित 32 छात्रों से जुड़ी याचिका पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को नोटिस
ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ओम बिरला
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025: मैचों का शेड्यूल और टीम की घोषणा