हल्द्वानी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सिख समाज के प्रथम गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व आगामी 5 नवंबर को अत्यंत श्रद्धा, आस्था और भव्यता के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी द्वारा विशाल कीर्तन दरबार और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
कॉन्फ्रेंस के दौरान कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गुरु पर्व को समर्पित कार्यक्रमों की शुरुआत 29 अक्टूबर से प्रभात फेरियों के साथ होगी. प्रतिदिन प्रातः काल शहर के विभिन्न गुरुद्वारों से संगत गुरबाणी कीर्तन करते हुए प्रस्थान करेगी. 4 नवंबर को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक धार्मिक दीवान सजाया जाएगा, जिसमें संगत को गुरु की शिक्षाओं से अवगत कराया जाएगा.मुख्य आयोजन 5 नवंबर को रामलीला ग्राउंड स्थित विशाल पंडाल में होगा, जहां कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक, कीर्तनीय और ग्रंथी सिंह गुरबाणी विचार प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम उपरांत विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रेम और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण करेंगे.
इस अवसर पर सरपरस्त सरदार अमरजीत सिंह बिंद्रा, मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा, जसपाल सिंह कोहली, रणजीत सिंह नागपाल, हरजीत सिंह सच्चर, हरविंदर सिंह कुकरेजा, प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, अमरजीत सिंह सेठी, जसपाल सिंह मालदार, चरणजीत सिंह बिंद्रा, सनी आनंद सहित समस्त संगत उपस्थित रही.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like

चीन ने चली मुंह में राम बगल में छुरी वाली चाल...गुपचुप तरीके से अरुणाचल सीमा पर जंगी जेट्स के लिए बनाए 36 शेल्टर

क्या असंभव हो जाएगा AI वीडियो को पहचानना? सोशल मीडिया के चेकिंग टूल्स को बाईपास कर गया Sora का वीडियो

लहसुनˈ को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

समंदर की गहराई में चीन का नया कमाल, यहां जानिए क्यों खास है ये Underwater Data Centre?

AUS vs IND 2025: “मेरे हिसाब से कैच छूटेंगे” – सूर्यकुमार यादव ने भारत के गिरते फील्डिंग स्तर पर खुलकर बात की




