बीकानेर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय औद्योगिक संगठन पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जयपुर एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 20 अगस्त को बीकानेर में औद्योगिक और व्यापारिक विकास पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बीकानेर डवलपमेंट डायलॉग सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है । इस आयोजन के माध्यम से बीकानेर संभाग के सतत और समग्र विकास, निवेश के नए अवसरों और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग पर चर्चा की जाएगी।
पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जयपुर के रेजिडेंट डायरेक्टर आर.के. गुप्ता ने जानकारी दी कि संगठन का उद्देश्य देशभर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है, और इसी क्रम में बीकानेर में ‘बीकानेर डवलपमेंट डायलॉग’ नामक मंच विकसित किया जा रहा है। यह मंच युवाओं, उद्यमियों और नीति निर्माताओं के बीच संवाद स्थापित कर उन्हें नवाचार व उद्योग से जोड़ने का कार्य करेगा।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इससे युवाओं को रोजगार पाने के बजाय रोजगार देने वाले बनने की प्रेरणा मिलेगी। औद्योगिक नवाचार, निवेश के अवसर और उद्यमिता को दिशा देने वाली यह कार्यशाला, बीकानेर में उद्योगों की संभावनाओं को रेखांकित करने में मील का पत्थर साबित होगी। बीकानेर एक उभरता हुआ फूड इंडस्ट्री हब है और यहाँ मेगा फूड पार्क की स्वीकृति भी मिल चुकी है। आयोजित होने वाली यह सेमिनार नवाचार, निवेश और युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करेगा । सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने बताया कि इस सेमिनार में अलग अलग विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा विश्वास जताया कि 20 अगस्त को आयोजित सेमिनार निश्चित रूप से बीकानेर की औद्योगिक दिशा को नया संबल देगा और युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
तुला राशि वाले सावधान! 20 अगस्त 2025 का राशिफल लाएगा बड़ा बदलाव
नागार्जुन अक्किनेनी की अगली फिल्म KING100 की घोषणा
सीएसजेएमयू में फिन एक्स के सहयोग से बीएफएसआई क्षेत्र में सफल करियर के लिए विद्यार्थियों को बनाएगा सक्षम : निदेशक
बलिया के रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित
खाद वितरण पर अफवाहों से बचें किसान, अधिकारियों से करें संपर्क : जिलाधिकारी