दक्षिण दिनाजपुर, 20 अप्रैल . एटीएम मशीन पर सेलोटेप लगाकर धोखाधड़ी का प्रयास करने वाले एक जालसाज को रंगे हाथों पकड़ गया है. इस घटना से रविवार दोपहर बालुरघाट शहर के शिबाताली इलाके में हड़कंप मच गया. गिरफ्तार जालसाज का नाम जाहिद खान (35) है. वह बिहार के निवासी है.
स्थानीय निवासी और एटीएम कर्मचारी ने बाद में जालसाज को बालुरघाट पुलिस थाने के हवाले कर दिया. बालुरघाट थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, हर दिन बालुरघाट से एटीएम धोखाधड़ी के मामले आते रहते है. आज भी जालसाज एटीएम मशीनों पर सेलोटेप लगाकर छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा. था. ताकि कई ग्राहक एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाए. इस बीच, धोखाधड़ी के प्रयास करते जालसाज को एटीएम कर्मचारी ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद घटना स्थानीय लोगों के कानों तक खबर पहुंचते ही मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि घटना के बाद आरोपित जालसाज को भीड़ की पिटाई कर दी. बाद में बालुरघाट थाने की पुलिस को जालसाज को सौंप दिया गया.
/ सचिन कुमार
You may also like
जडेजा और शिवम दुबे के अर्धशतकों से चेन्नई ने बनाये 176/5
जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट में मुरादाबाद के 21 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी
हिन्दू समाज में विघटन होने का कारण सनातनी, आर्यसमाजी, नास्तिक विचारधारा : सुधीर गुप्ता
हिन्दू समाज को संगठित व रक्षा के लिए कार्य करना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य : देवेश उपाध्याय