पूर्वी चंपारण,28 अगस्त (Udaipur Kiran) । वोटर अधिकार यात्रा के तहत पूर्वी चंपारण पहुंचे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर फिर से वोट चोरी का आरोप लगाया है।वोटर अधिकार यात्रा को तीर्थ यात्रा बताते हुए कहा कि ये तीर्थयात्रा इस कारण से है क्योंकि यह पावन काम है। कैसे वोट के अधिकार की चोरी नहीं हो इसके लिए हम सभी मिलकर संघर्ष कर रहे हैं। मेहनत कर रहे हैं।हमारे नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के सभी नेता मिलकर मेहनत इस कारण से कर रहे हैं, कि आपके वोट की चोरी नहीं हो। वे गुरुवार को ढाका के एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
बिहार में उद्योग और रोजगार पर बोलते हुए खेड़ा ने कहा – अब समझ में आता है कि बिहार में बेरोजगारी क्यों बढ़ी है? क्यों उद्योग नहीं है? पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री बिहार यहां आए तो कहा- बिहार के लिए चार मजदूर लेन बनाएंगे।अगले दिन गुजरात गए तो वहां के विकास के लिए 52 हजार करोड़ का कारखाना खोलने की घोषणा की। वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि वो समझ रहे हैं कि वोट चुराकर फिर से काबिज हो जाएंगे।देश में अब ये नारा गूंज रहा है कि इन्होंने क्या किया। आनेवाले 10-15 सालों में क्या होगा। देश को समझ आ गया। अब देश चोरों को सजा देगा। बिहार को पूरा हिन्दुस्तान देख रहा है। बिहार का दिल बहुत बड़ा है। अब बिहार को समझ आ रहा है। बिहार जो सजा देनेवाला है वो पूरा हिन्दुस्तान देनेवाला है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
हिमंत को टिकट मत देना, RSS मानसिकता का है... मदनी ने सोनिया गांधी को लिखा था लेटर, असम के सीएम ने किया पलटवार
झूमर की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े`
4 सितंबर को आएगा TVS का नया स्कूटर, नाम हुआ कंफर्म; हीरो और यमाहा को देगा सीधी टक्कर
Sunroof से लेकर Turbo Engine तक, क्या Hyundai Venue है परफेक्ट फैमिली कार?
वाह रे हेल्थ विभाग! AIIMS का ऐसा है हाल, यहां मिल रही है तारीख पर तारीख, ऑपरेशन के लिए नहीं है सामान