रायपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । खमतराई थाना क्षेत्र के महादेव चौक के पास रावाभाठा में सोमवार को एक युवक की बंद बोरी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में चंद घंटों के भीतर एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान 25 से 30 वर्षीय रामा माड़े ओडिशा निवासी के रूप में हुई है जो उरला स्थित आरआर इस्पात कंपनी में काम करता था।
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। रामा माड़े की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई थी। आरोपित महिला सोनम बंजारे ने अपने पति कृष्णा बंजारे और देवर रामकृष्ण बंजारे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर रांवाभाठा इलाके में फेंक दिया गया था।
आरोपित महिला सोनम ने पूछताछ में बताया कि, उसका मृतक रामा माडे के साथ अवैध संबंध था। दिनांक घटना को वह एवं मृतक उसके घर के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में थे, इसी दौरान उसका पति कृष्णा बंजारे आ गया तथा दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आवेश में आकर कृष्णा कुमार रामा माडे के साथ मारपीट कर पास रखें लकड़ी के बत्ते से सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया। जिसके बाद देर रात्रि मौका देखकर आरोपित कृष्णा कुमार एवं सोनम द्वारा अपने साथी रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम को बुलाकर साथ मिलकर मृतक के शव के हाथ पैर को रस्सी से बांध दिये एवं पहचान छिपाने के लिये चेहरे में कपड़ा बांधकर शव को सफेद रंग की बोरी में भरकर कृष्णा बंजारे के मोटरसाइकिल में ले जाकर घटना स्थल पर फेंक कर वापस अपने घर आ गये।
तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक रामा माडे का मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं उक्त मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया। आरोपित के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 964/25 धारा 103, 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रोहिणी आचार्य ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाया सवाल, बोलीं- 'जिसे कमल नहीं दिख रहा, उसे घोषित किया गया मृत'
मेनका गांधी: बेबाकी और सशक्तिकरण की मिसाल, कांटों भरा तय किया राजनीतिक सफर
रीम शेख ने देसी अंदाज से लूटा फैंस का दिल
भगवान हनुमान पहले अंतरिक्ष यात्री थे, अनुराग ठाकुर ने छात्रों को दिया ज्ञान