उत्तर 24 परगना, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाने की पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक के बाद एक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में एक 7 मिमी पिस्तौल, एक मैगज़ीन और 5 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खड़दह थाने की टीम ने पहले छापा मारकर शमीम हुसैन उर्फ़ गिल को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसके बयान के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपित जीत सिकदर उर्फ़ बबिन को भी गिरफ्तार किया.
इसके बाद, जीत सिकदर के बयान पर कार्रवाई करते हुए खड़दह थाने की टीम ने हालीशहर थाना इलाके में छापेमारी की और वहां से तीसरे आरोपित सुवेंदु मित्रा उर्फ़ दीपु (31) को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने 7 मिमी पिस्तौल, एक मैगज़ीन और पांच कारतूस बरामद किए.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि हथियारों का इस्तेमाल किन गतिविधियों में किया जाना था. मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
टी20 विश्व कप 2026 की 20वीं टीम का भी हुआ फैसला, हार के साथ जापान का सपना टूटा
IIT दिल्ली और इंडियन नेवी का नया समझौता: जहाजों की सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार
पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद अपहरण मामले में आठ गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को अंतिम उपाय माना, हाई कोर्ट का आदेश रद्द किया
विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आंध्र प्रदेश की अहम भूमिका: पीएम मोदी