लोहरदगा, 28 मई . बगड़ू थाना क्षेत्र के बगड़ू में निर्माणाधीन कुआं धंसने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. जिसकी पहचान बगड़ू निवासी चंद्र प्रकाश भगत के रूप में हुई है. घटना बुधवार की है.
बगड़ू थाना क्षेत्र के बगड़ू में मनरेगा योजना से लाभुक सुनील उरांव के कुआं की खुदाई कार्य चल रही थी.जिसमें मृतक चन्द्र प्रकाश भगत के साथ अन्य दो मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर की मिट्टी भरभराकर गिर गई.इसमें कुएं के भीतर काम कर रहा मजदूर चंद्र प्रकाश की ओर का मिट्टी गिरने से केवल वह दब गया. जबकि अन्य दो मजदूर बाल-बाल बच गए. घटना के बाद शोर-मचाने पर पंचायत की मुखिया रानी मिंज एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से कुएं में उतर कर करीब आधे घंटे में दबा मजदूर को कुदाल से मिट्टी हटाकर घायल अवस्था बाहर निकाला गया. और इलाज के लिए एंबुलेंस से लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में मजदूर की मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
'पीबीकेएस और आरसीबी के बीच क्वालीफायर 1 एक रोमांचक मुकाबला होगा' : उथप्पा
Indian rappers threat : सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि के बाद एमीवे बंटाई को मिली गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी
पंजाब : नशे का कारोबार करने वाले भाइयों के मकान पर चला बुलडोजर
भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए सरकार बेहतर क्वालिटी स्टैंडर्ड पर कर रही फोकस : निधि खरे
ओम राउत ने 'कलाम' में धनुष को किया कास्ट, बोले- 'उनसे बेहतर कोई नहीं'