– नगर निगम आयुक्त द्वारा जल निकासी को लेकर ली गई समीक्षा बैठक
इंदौर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सोमवार को वर्षाकाल के दौरान शहर में जल जमाव की स्थिति के दौरान जल निकासी के साथ ही आपदा प्रबंधन को लेकर स्मार्ट सिटी नेहरू पार्क में समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभिलाष मिश्रा, अभय राजगांवकर, मनोज पाठक, नरेन्द्रनाथ पांडे, उपायुक्त शैलेश अवस्थी, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, विवेश जैन, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे एवं अन्य उपस्थित थे।
निगम आयुक्त वर्मा के निर्देशानुसार शहर में अधिक वर्षाकाल के दौरान शहर के 100 से अधिक चिंहित जल जमाव क्षेत्रों में जल निकासी तथा यातायात प्रबंधन के साथ ही आपदा की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, निगम के जनकार्य , ड्रेनेज, विद्युत व वर्कशॉप विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियो के साथ टीम का गठन किया गया है। उक्त में जनकार्य, ड्रेनेज, विद्युत व वर्कशॉप विभाग की टीम को अति वर्षाकाल के दौरान जल निकासी के साथ ही आपदा की स्थिति में कार्य करने हेतु टॉर्च, रस्सी, शूज, फावडा, गेती, रेनकोट, सब्बल, रिफलेक्टर जैकेट, तकनीकी सपोर्ट के लिये झोनल अधिकारी, उपयंत्री, मेकेनिक टीम के साथ ही पर्याप्त संसाधन जैसे जेसीबी, डी वॉटरिंग मशीन, वाहन भी प्रत्येक झोन/टीम को आवंटित किये गये हैं।
आयुक्त वर्मा ने कहा कि बारिश के दौरान जल जमाव की स्थिति के निपटान के लिये गठित टीम द्वारा जल निकासी के लिये तुरंत कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी, साथ ही वर्षा के दौरान यातायात बाधित ना हो, इसके लिये शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गों के लेफ्ट टर्न जहां पर यातायात बाधित होने की संभावना बनी रहती है, वहां पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए, बाधक अवरोधों को हटाने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि लेफ्ट टर्न क्लीयर रहे और यातायात प्रभावित ना हो। इस हेतु गठित टीम के कर्मचारियो को अनिवार्य रूप से रेनकोट व रिफलेक्टर जैकेट भी उपलब्ध कराई जाये, डयूटी में तैनात कर्मचारियो के पास पर्याप्त संसाधन रहे, आपदा की स्थिति में मौके पर मौजूद निगम के कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। साथ ही निगम प्रशासन की टीम के साथ ही जिला प्रशासन की रेस्क्यु टीम के साथ समन्वय रहे, ताकि आपदा की स्थिति में प्रबंधन का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।
इसके साथ ही अति वर्षाकाल के दौरान निचली बस्तियां जहां पर जल जमाव होता है, ऐसे स्थानों के रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने लिये नियत स्थान की सूची तैयार कर संबंधित झोन/कन्ट्रोल रूम/गठित टीम के पास उपलब्ध रहे, ताकि आपात स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?