सिवनी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में परिवहन विभाग की चेकिंग कार्रवाई में नियम विरुद्ध संचालित 24 वाहनों पर मंगलवार को कुल 26 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया.
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय द्वार जानकारी दी गई कि जांच के दौरान 2 वाहन बिना फिटनेस के पाए गए, जिन पर 5,000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया. वहीं 5 वाहन ओवरलोड पाए जाने पर 11,000 रुपये और अन्य 17 वाहनों पर 12,000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया. बसों में ओवरलोडिंग और अतिरिक्त किराया वसूली की भी जांच की जा रही है. साथ ही आमजन को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
बेटे आर्यमन ने पापा परमीत की गर्दन पर देखा 'लव बाइट' तो योगिता के सामने शरमा गईं अर्चना, कहा- अबे पागल है क्या?
3 दिनों में 100 किमी की पदयात्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंची मां बमलेश्वरी देवी धाम, नारी शक्ति का दिया संदेश
अति पिछड़ा आबादी के लिए महागठबंधन के वादों से नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंध लगेगी?
कपालभाति से होगा चमत्कार! पेट, मस्तिष्क और त्वचा के लिए जरूरी है प्राणायाम
एक राजा था। वह एक दिन` अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।