लातेहार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र हेबना ग्राम में मंगलवार को डोभानुमा गड्डा में डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार (4) घर से आंगनवाड़ी केंद्र जा रहा था। जहां रास्ते में पैर फिसलने की वजह से डोभा नुमा गढ़े में जा गिरा। जब दोपहर तक बच्चा अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जहां बच्चे का चप्पल डोभा के ऊपर पाया गया। वहीं शव भी तैरते हुआ पाया गया। इसके बाद परिजनों ने डोभा में से बच्चे का शव बाहर निकाला। परिजनों ने बच्चा को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, परंतु जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।परिजनों के अनुसार इलाके में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे डोभानुमा गड्ढ़े में लबालब पानी भरा हुआ था। इस वजह से डोभा दिखाई नहीं पड़ता है।
घटना को लेकर बालूमाथ अंचलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि घटना में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए