मनोरंजन जगत में कपूर परिवार एक बड़ा नाम है. इस परिवार के लगभग सभी सदस्य अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर और करीना तक पूरी पीढ़ी अभिनय कर रही है. इतना ही नहीं, बल्कि हर कोई सफल रहा है और उसने अपना अनोखा स्थान बना लिया है. हालांकि अब परिवार की अन्य सदस्य यानी रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर 44 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं.
बॉलीवुड में इस पीढ़ी में कपूर परिवार के रणबीर कपूर अभिनय के क्षेत्र में सबसे आगे हैं. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर के कई प्रशंसक हैं. कई फिल्मों में उनके अभिनय की हमेशा सराहना की गई. अब रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. वह अब तक अभिनय से दूर रहीं, लेकिन अब 44 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय को अपनाने का फैसला किया है. अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा ने कहा, मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूं. इसकी शूटिंग जून तक हिमालय के पहाड़ी इलाकों में चलेगी. मैं और मेरा परिवार मेरे डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित है. शूटिंग के दौरान मैं अपनी मां के साथ थी और हमने रिहर्सल भी की. चूँकि गर्मी की छुट्टियां थीं, इसलिए मेरी बेटी समायरा भी मुझसे मिलने आई थी. मैं स्क्रिप्ट की तस्वीरें अपने परिवार वालों को भेजती हूं और उनसे मुझे कुछ सुझाव और सहयोग मिलता है. रिद्धिमा कपूर ने कहा, मैंने कभी अभिनय में आने की योजना नहीं बनाई थी. जब मुझसे पूछा गया, तो मैंने बस हाँ कह दिया. मैंने पटकथा सुनी और मुझे कहानी बहुत पसंद आई, लेकिन फिल्मों में आने की मेरी कभी योजना नहीं थी.
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने वर्ष 2006 में व्यवसायी भरत साहनी के साथ विवाह किया. उनकी एक 14 वर्षीय बेटी समायरा है. रिद्धिमा बहुत खूबसूरत थीं और उनसे अक्सर पूछा जाता था कि वह अभिनेत्री क्यों नहीं बनीं. अब वह अंततः 44 वर्ष की उम्र में फिल्म अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण कर रही हैं.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
वर्जिन लड़कों का पेशाब जमा करके उस मे उबाले जाते हैं अंडे, फिर उन्हें महिलाएं बड़े शोक से हैं खाती, पढ़िए ये शॉकिंग खबर 〥
नेपाल की छात्रा की अद्भुत हैंडराइटिंग ने जीता सबका दिल
जलती चिता से चुराई हड्डियां, घाट पर बैठ कर शख्स करने लगा ये काम.. लोगों ने की जांच तो फटी रह गई आंखें 〥
खुलासा! दुनिया में इस जगह खाया जाता है सबसे ज्यादा बीफ, यह बात जरूर जान लें 〥
एक राजा बहुत ही अहंकारी हुआ करता था। लेकिन साथ में ही ये राजा दान करने में भी काफी विश्वास करता था और समय-समय पर चीजों का दान किया करता था। एक दिन राजा ने सोचा की कल मेरा जन्मदिवस है 〥