उज्जैन, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन की बडऩगर तहसील के समीप ग्राम झालरिया में बुधवार दोपहर में डबरी में नहाने गए तीन बच्चे डूबने लगे. यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान अन्य बच्चों ने एक को तो बचा लिया. लेकिन दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हा गई. पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे ममेरे भाई है.
बुधवार दोपहर में ग्राम झालरिया निवासी अयाज खान 14 वर्ष, मामेरे भाई रेहान खान 14 वर्ष निवासी चित्तौड़ Rajasthan और जाहिद खान 15 वर्ष गांव के समीप डबरी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान तीनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए. जब तीनों गहरे पानी में डूब रहे थे तब डबरी के पास ही कुछ अन्य बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने शोर मचाया और हिम्मत दिखाते हुए जाहिद को बाहर निकाल लिया. लेकिन रेहान और अयाज गहरे पानी में समा गए. बच्चों की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में गोताखोर ने दोनों बच्चों के शव बाहर निका लिए. पुलिस ने बताया कि मृतक रेहान खान छुट्टियों में अपने नाना के घर झालरिया आया हुआ था. उसका ममेरा भाई अयाज गांव में ही रहता था. दोनों साथ में खेलते और घूमते थे. बुधवार को उन्होंने अपने दोस्त जाहिद के साथ नहाने का प्लान बनाया था.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Faridabad Liquor News: त्योहारी सीजन से पहले बढ़ी शराब की बिक्री, 3 महीने में 392 करोड़ की शराब गटक गए फरीदाबाद वाले
इस देश की परंपरा से हैरान है दुनिया यहां लोग खुद` पीते हैं सांप का ज़हर वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
चूने के अद्भुत लाभ और उपयोग के तरीके
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत` पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
बलरामपुर : गौ हत्या कांड में विजयनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड सहित दो आरोपित गिरफ्तार