वारसॉ (पोलैंड), 30 अप्रैल .
ग्रैंड चेस टूर 2025 के सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज पोलैंड टूर्नामेंट में ब्लिट्ज सेगमेंट के पहले दिन रूस के ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर फेडोसेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजिशन पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. वहीं भारत के आर. प्रज्ञानानंद और अरविंद चिथांबरम के लिए यह दिन मिले-जुले नतीजों वाला रहा.
फेडोसेव का अपराजेय अभियान जारी
रैपिड सेक्शन में भी दमदार खेल दिखा चुके फेडोसेव ने ब्लिट्ज के नौ राउंड में एक भी मुकाबला नहीं हारा. मौजूदा यूरोपीय चैंपियन (रैपिड और चेस960 दोनों फॉर्मेट में) फेडोसेव अब 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं.
प्रज्ञानानंद की छलांग, दूसरे स्थान पर पहुंचे
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने ब्लिट्ज में चार मुकाबले जीते जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने कुल स्कोर में बढ़त बनाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया. अब निगाहें 30 अप्रैल को होने वाले अंतिम नौ राउंड पर टिकी हैं कि क्या युवा खिलाड़ी फेडोसेव की बढ़त को पाट पाएंगे.
चिथांबरम की लड़खड़ाती शुरुआत, तीसरे स्थान पर खिसके
अरविंद चिथांबरम ब्लिट्ज राउंड में फॉर्म में नजर नहीं आए. उन्होंने केवल दो मुकाबले जीते जबकि चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी. हालांकि रैपिड सेगमेंट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वह अब भी मैक्सिम वचिएर-लाग्रेव और लेवोन अरोनियन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
टूर्नामेंट का फॉर्मेट और लोकेशन
सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज पोलैंड टूर्नामेंट में पहले सिंगल राउंड-रॉबिन रैपिड सेक्शन खेला गया, जिसके बाद डबल राउंड-रॉबिन ब्लिट्ज सेगमेंट जारी है. ब्लिट्ज में 5+2 टाइम कंट्रोल रखा गया है और हर जीत पर 1 अंक, ड्रॉ पर 0.5 अंक तथा हार पर 0 अंक मिलते हैं. टूर्नामेंट वारसॉ स्थित म्यूजियम ऑफ द हिस्ट्री ऑफ पोलिश ज्यूज में खेला जा रहा है.
—————
दुबे
You may also like
आ गया मानसून, 8 दिन पहले ही पहुंचा केरल, जानिए पिछले 10 सालों में कैसा रहा पैटर्न
Mukul Dev : सरदार' फेम अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन
RCB vs SRH मैच में बिना कप्तानी किए भी रजत पाटीदार पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, पैट कमिंस को भी मिला बड़ी सजा
तूफान ने गुल की निगम की बत्ती, 23 दिन में सवा दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान
Liver damage habits: सिर्फ चीनी ही नहीं, ये 5 बुरी आदतें भी लीवर को पहुंचाती है नुकसान