सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । भोरेर आलो थाने की पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रज्जाक इस्लाम है। वह सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी इलाके का रहने वाला है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने रज्जाक को आमबाड़ी अंचल मोड़ स्थित करतोया नदी पुल से गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, भोरेर आलो थाने की पुलिस ने आमबाड़ी अंचल मोड़ स्थित करतोया पुल पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को घूमते देखा। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोक कर उससे पूछताछ की। बाद में उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। जांच में पुलिस को पता चला कि युवक नामजद अपराधी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक बंदूक के साथ यहां क्या कर रहा था। भोरेर आलो थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
शेखर कपूर ने डॉल्फिन और एआई को लेकर साझा की दिलचस्प कहानी, इंसानी बुद्धिमत्ता पर उठाया सवाल
गेल के बाद अब जाकर किसी खिलाड़ी ने छुआ ये ऐतिहासिक मुकाम, सचिन और पोंटिंग भी नहीं कर पाए ये करिश्मा
मोहम्मद शमी के कोच की मांग, रद्द हो भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मैच
सुनील शेट्टी ने 'हंटर 2' के सेट पर रखा सबका ख्याल, अनुषा दांडेकर ने की तारीफ
बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन इस सप्ताह 17,524 करोड़ रुपए घटा