मंडी, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के जंतुविज्ञान विभाग की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बैच 2022–2024 की छात्रा तनुजा ठाकुर ने सीएसआईआर-यूजीसीनेट, जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 40 तथा सिमरनजीत ने ऑल इंडिया रैंक 92 प्राप्त कर विश्वविद्यालय एवं विभाग का गौरव बढ़ाया है।
इसी बैच की अन्य प्रतिभाशाली छात्राएं अक्षिमा ठाकुर तथा मंझुला कुमारी ने पीएच.डी. हेतु पात्रता प्राप्त कर महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। बैच 2023–2025 की आरुषि ने पीएच.डी. पात्रता प्राप्त कर महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की। इसके अतिरिक्त, आरुषि ने दिसंबर 2024 में नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। यह सामूहिक उपलब्धि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के उच्च शैक्षणिक मानकों के साथ-साथ उसके विद्यार्थियों की मेहनत और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करती है।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी सफल विद्यार्थियों, विभागाध्यक्ष डॉ. लखवीर सिंह, प्राध्यापक डॉ. नीलम ठाकुर, डॉ. गौरव कपूर, डॉ. सरिता पाठानिया तथा अतिथि प्राध्यापक डॉ. स्वाति, डॉ. अनुपम और डॉ. हरिंदर को उनके अमूल्य मार्गदर्शन और योगदान के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की। यह सफलता विश्वविद्यालय के जंतुविज्ञान विभाग की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण परंपरा एवं छात्राओं की निरंतर मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी सफल छात्राओं, विभागाध्यक्ष डॉ. लखवीर सिंह, विभाग के सभी संकाय सदस्यों डॉ. नीलम ठाकुर, डॉ. गौरव कपूर, डॉ. सरिता पठानिया तथा अतिथि संकाय सदस्यों डॉ. स्वाति, डॉ. अनुपम और डॉ. हरेंदर को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
चाबहार बंदरगाह को लेकर तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्तक़ी क्या बोले?
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर` लेता है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह
रोहित शर्मा: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे 'हिटमैन'
दिल्ली सरकार का दिवाली गिफ्ट: व्यापारियों के खातों में 694 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड
आईएमसी से टेलीकॉम सिस्टम में स्वदेशीकरण को मिल रहा बढ़ावा : वाइस प्रेसिडेंट,टीसीएस