—भाजपा नेताओं ने की जांच कर न्याय की मांग, ग्राम प्रधान को बताया निर्दोष
वाराणसी, 02 मई . सेवापुरी ब्लॉक के कुंडरिया ग्राम पंचायत के प्रधान विवेक सिंह मोहित की गिरफ्तारी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ प्रधान के समर्थकों में नाराजगी है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) धर्मेन्द्र राय ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मुलाकात की.
एमएलसी ने ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर विस्तार से सीपी से बातचीत की. इस दौरान विवेक सिंह मोहित के परिजन भी मौजूद रहे. एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने पुलिस आयुक्त को बताया कि ग्राम प्रधान विवेक सिंह मोहित को जिस हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसमें उनके विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों का कहना है कि प्रधान विवेक सिंह मोहित पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें साजिशन इस प्रकरण में फंसाया गया है. हत्या के मुख्य अभियुक्त ने भी अपने बयान में स्पष्ट किया है कि ग्राम प्रधान का इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
एमएलसी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति स्पष्ट है, अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे और निर्दोषों को किसी भी स्थिति में परेशान नहीं किया जाएगा. उन्होंने सीपी से आग्रह किया कि मामले की गहराई से जांच कराई जाए और यदि ग्राम प्रधान की संलिप्तता न पायी जाये तो उन्हें तत्काल न्याय मिले. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि उन पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाए, जिन पर आरोप है कि उन्होंने षड्यंत्र के तहत प्रधान को अनावश्यक रूप से फंसाया है.
इस प्रकरण को लेकर पिंडरा के भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंह सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारियों ने भी पुलिस आयुक्त से मुलाकात की. मांग किया कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराया जाय.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी, धुआं निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी
जातीय जनगणना वंचितों और शोषितों की भलाई के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम: राजभर
Chhattisgarh Weather Alert: Rain, Thunderstorms, and Hail Forecast Across Multiple Regions
आईपीएल 2025 : शुभमन गिल बनाते हैं विराट कोहली के स्टाइल में लगातार रन- अजय जडेजा
किशोर लड़कियों में पहली बार पीरियड्स आने से पहले शरीर दिखाता है ये 3 अहम संकेत, हर मां को जरूर जानना चाहिए 〥