कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने आपदा पीड़ित लोगों के लिए कठुआ शहर के श्री रघुनाथ मंदिर में लंगर और आवास की व्यवस्था की है। वहीं आपदा प्रभावित कंडी क्षेत्रों में पैदल जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।
सेवा कार्य सुबह 9 बजे प्रारम्भ हो गया जिनके घर डूब गए थे उनको बुला बुलाकर श्री रघुनाथ मंदिर में ठहराया गया। लगभग 15 परिवार ठहरे हैं और लगभग 50 से 60 परिवारों में भोजन जा रहा है जिनके यहाँ खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है। कदम यहीं नहीं रुके वहीं कठुआ के ऊपर के ग्रामो में भारी तबाही से प्रभावित क्षेत्र घाटी, कठेरा पंचायत, जोड पंचायत, दिलवा पंचायत की ओर स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिए निकल पड़े। जितनी शक्ति सामर्थ्य परमात्मा ने दी, वहाँ तक पहुँचने का कार्य शुरू हुआ।
बरनोटी खण्ड के स्वयंसेवकों ने कठेरा, संगड़, प्ला मोड़, पंजवारी, भेड़ बलोड, चाँदड सब जगहों पर 4 से 5 किलोमीटर पैदल चल कर राशन, और सामान्य जीवन सुचारू रूप से चल सके वह सभी सामग्री पहुचाने का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। स्वंयसेवकों ने कहा कि जब तक ईश्वर चाहेगा तब तक ये सेवा कार्य चलते रहेंगे,जब तक स्थितियां काबू में नही आ जाती। सेवा कार्य मे सभी कार्यकर्ता अपने अपने स्थानों पर लगे हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
यूपी के 12 लाख कर्मचारियों को दीवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी!
संजू सैमसन के लिए ये एशिया कप नहीं अग्नि परीक्षा है, यहां फेल हुए तो समझो करियर बर्बाद, जानें कैसे
स्कूल हादसे से दहला राजस्थान! अचानक धमाके के साथ गिरी छत, बाल-बाल बची दर्जनों बच्चियों की जान
अगरकर और गंभीर की नापसंदगी बनी श्रेयस अय्यर की Asia Cup में जगह नहीं बन पाने की वजह? पूर्व कोच ने किया चौंकाने वाला दावा
सेहत के लिए वरदान से कम नहीं भिंडी-मेथी का ड्रिंक, वेट लॉस करने में मिलेगी मदद, ब्लड शुगर भी रहेगा कंट्रोल