देहरादून, 27 मई . अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ स्थित नवीन पुलिस चौकी भवन और आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से सीधे संवाद कर यात्रा अनुभवों की जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने दर्शन के लिए प्रारंभ की गई टोकन काउंटर प्रणाली और लाइन प्रबंधन व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए. उन्होंने मंदिर दर्शन के लिए लाइन एवं ’क्राउड मैनेजमेंट को प्रभावी बनाए’ रखने के लिए कहा.
इसके बाद उन्होंने फाटा से सोनप्रयाग तक यात्रा मार्ग’ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात यातायात निरीक्षक से पार्किंग और यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई. ’सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किंग स्थलों’ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग, एंट्री एवं एग्जिट की सहज प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया.
’सोनप्रयाग, सीतापुर पार्किंग से शटल सेवा’ तक जाने वाली लाइन व्यवस्था, शटल संचालन की स्थिति तथा सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य चलने वाली शटल सेवा की निगरानी की गई. उन्होंने शटल सेवाओं को सुचारू व सतत रूप से संचालित रखने पर बल दिया. प्रातःकालीन समय में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए ’लाइन व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु विशेष निर्देश दिए गए.’
’निरीक्षण भ्रमण के दौरान श्री केदारनाथ धाम में पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी, चौकी प्रभारी राजीव चौहान तथा सोनप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षकगण हर्षवर्द्धनी सुमन, विकास पुण्डीर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राकेन्द्र कठैत व यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे.
——
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
महाकुंभ में पहलवान बाबा ने मचाई धूम, नशे की लत से बाहर आएं, जाने यहां पूरी बात..
RBSE 10th Result 2025: इस बार भी बेटों पर भारी पड़ी बेटियां, जानिए कितना है लड़कों और लड़कियों का पास प्रतिशत
आईपीएल 2025 का समाप्त हुआ लीग स्टेज, अब एलिमिनेटर और क्वालिफायर की लडाई बाकी, जानें पूरा शेड्यूल
IPL 2025, Qualifier-1: PBKS vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा मुल्लांपुर की पिच और मौसम का हाल?
नकली दवाइयों की कैसे करें मिनटों में पहचान? डॉक्टर ने बताए ऐसे टिप्स जिनसे अब ये काम हुआ और आसान, जानें सब कुछ,, “ ↿