-पाकिस्तान पूरी दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा
रायपुर 10 मई . छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार काे एक बयान जारी कर कहा कि, भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी नापाक इरादों को ध्वस्त करते जा रही है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत की सेना पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. केंद्र सरकार सभी परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है, केंद्र सरकार हर परिस्थिति में निपटने के लिए तैयार है.
साव ने कहा कि, देश में परिस्थिति वश हालत बने हैं. इसको लेकर भारत सरकार से राज्य को दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है, निश्चित रूप से राज्य सरकार द्वारा उसका पालन किया जा रहा है. वहीं जो एहतियातन कदम उठाने की आवश्यकता है, वह राज्य सरकार उठाएगी.
उप मुख्यमंत्री साव ने पाक को आईएमएफ से फंड मिलने पर कहा कि, पाकिस्तान की आज बहुत दयनीय हालत है, यह परिदृश्य पूरी दुनिया के सामने हैं. पाकिस्तान पूरी दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा है. लेकिन भारतीय सेना उसकी हर करतूतों का कड़ा जवाब देने के लिए सक्षम है.
उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि, कल कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की. कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर व कैशबुक रजिस्टर का अवलोकन किया. साथ ही निर्माण कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि, हमारे कार्यालय सुव्यवस्थित चले, जन अपेक्षाओं पर खरा उतरे, कर्मचारी पूरे समय में कार्यालयीन कार्य में रहे, बिना छुट्टी के कोई अनुपस्थित ना रहे. यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
————–
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
राजस्थान का वो किला जिसकी दीवारें हर रात रहस्यमयी ढंग से गिर जाती थीं, वीडियो में जानिए उस किले का डरावना इतिहास
Kid Cudi ने Sean Diddy Combs के खिलाफ गवाही दी, हिंसा और धमकियों का किया खुलासा
गोल्डमैन सैक्स ने 3000% रिटर्न देने वाले स्मॉलकैप स्टॉक में ब्लॉक डील से इस 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
यूपी में प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: संदिग्ध आत्महत्या की आशंका
सोलर सिस्टम: घर में बिजली के लिए सबसे सस्ता विकल्प