वाराणसी,06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव स्थित अशर्फी नगर कॉलोनी फेस 1 में एक निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में Monday को ठेकेदार गिर गया. जब तक अन्य लोगों को घटना की जानकारी मिलती उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को सेफ्टी टैंक से निकलवाया.
मिली जानकारी के अनुसार Bihar प्रांत के गया जिले के गोपालकेड़ा गांव निवासी मोहन मंडल (40) मड़ाव स्थित अशर्फी नगर कॉलोनी फेस 1 में मकान बनाने का ठेका लिया था. मोहन मंडल की देखरेख में मजदूर और राजगीर मिस्त्री मकान के साथ सेफ्टी टैंक भी बना रहे थे. पूर्वांह में मोहन मकान के निर्माण को देखने के बाद सेफ्टी टैंक के पास पहुंचा और अचानक फिसल कर पानी से भरे टैंक में गिर गया. आसपास के लोगों ने बताया कि मोहन शराब पीने का आदी था. नशे में ही वह मकान के निर्माण को देखने के लिए सेफ्टी टैंक की ओर गया था. रोहनिया पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन हो रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
दिल्ली मेट्रो में लूडो खेलते युवक का वीडियो हुआ वायरल
पोते ने दादा की पुरानी झोपड़ी को सुरक्षित रखने के लिए किया अद्भुत काम
कांधला कस्बे में अजीब घटनाएं: पत्नी का गायब होना और पुराने रिश्ते की वापसी
Heather Knight और Charlie Dean ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ साझेदारी कर तोड़ा वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड
आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व महामंडलेश्वर को नोएडा से किया गिरफ्तार