Next Story
Newszop

सूचना निदेशक से मिले जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी

Send Push

लखनऊ, 28 अप्रैल . उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को नवनियुक्त सूचना निदेशक विशाल सिंह से मुलाकात की. सूचना निदेशक के कार्यालय पहुंचकर उन्होंने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और अंग वस्त्र पहनाकर कार्यभार ग्रहण करने की बधाई दी.

इस दौरान पदाधिकारियों ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से सूचना निदेशक को अवगत कराते हुए 12 सूत्रीय मांग पत्र भी दिया. प्रमुख मांगों में पहली मांग यह है कि अन्य प्रदेशों की भांति मान्यता प्राप्त पत्रकारों की बीमा एवं पेंशन योजना लागू की जाए.

मान्यता प्राप्त पत्रकारों की भांति उनके आश्रितों को भी एसजीपीजीआई में निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाये. आकस्मिक मृत्यु पर उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 20 लाख रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की भांति जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के मान्यता कार्ड दो वर्ष के लिए जारी किया जाए. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें भी प्लास्टिक कार्ड जारी किया जाए. 12 सुत्रीय मांगे हैं.

एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद ने एक अनौपचारिक वार्ता में कहा कि सूचना निदेशक विशाल सिंह से यह मुलाकात एक यादगार लम्हा है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण होगा.

/ दीपक वरुण

Loving Newspoint? Download the app now